CGMSC के घोटालेबाज अफसरों ने साढ़े 8 रुपए की ट्यूब 2352 रुपए में खरीदी

CGMSC reagent purchase scam EOW investigation : EOW की FIR में बताया गया है कि ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली 8.50 रुपए की EDTA ट्यूब को मोक्षित कॉरपोरेशन से 2 हजार 352 रुपए प्रति नग के भाव से खरीदा गया।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
CGMSC reagent purchase scam EOW investigation the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CGMSC reagent purchase scam EOW investigation : छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन यानी CGMSC के अफसरों ने बेखौफ होकर घोटाले को अंजाम दिया। EOW की ओर से दर्ज FIR में बताया गया है कि ब्लड सैंपल कलेक्शन करने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली EDTA ट्यूब को जो मार्केट में 8.50 रुपए में उपलब्ध है, उसे मोक्षित कॉरपोरेशन से 2 हजार 352 रुपए प्रति नग के भाव से खरीदा।

ये खबर भी पढ़ें... CGMSC 411 करोड़ के खरीदी घोटाले में गिरफ्तार अफसरों के ये हैं गुनाह

छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन ने मोक्षित कॉर्पोरेशन और सीबी कॉर्पोरेशन से मिलीभगत कर जनवरी 2022 से 31 अक्टूबर 2023 तक अरबों रुपए की खरीदी की है। इसके अलावा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ने 300 करोड़ रुपए के रीएजेंट भी खरीद लिए गए। इस मामले में EOW ने शुक्रवार रात बसंत कौशिक,डॉ अनिल परसाई, शिरौंद्र रावटिया, कमलकांत पाटन कर और दीपक बांधे को गिरफ्तार कर लिया है।

CGMSC 600 फ्रिज खरीदने की भी तैयारी में था

CGMSC की ओर से मोक्षित कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से 300 करोड़ रुपए के रीएजेंट क्रय कर राज्य के 200 से भी ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भेज दिया गया, जबकि उन स्वास्थ्य केन्द्रों में उक्त रीएजेंट को उपयोग करने वाली CBS मशीन ही नहीं थी।

रीएजेंट की एक्सपायरी मात्र दो से तीन माह की बची हुई थी और रीएजेंट खराब न हो, इसलिए छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन 600 फ्रिज खरीदने की भी तैयारी में लगी थी।

ये खबर भी पढ़ें... सरकार की नहीं उतरी चुनाव की खुमारी , जनसुनवाई शुरू करना भूले अफसर


खरीदी की प्रकिया महीनेभर में पूरी

FIR में बताया गया है कि, शासन को संज्ञान में लाए बिना लगभग 411 करोड़ की खरीदी की गई। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन ने खरीदी के लिए केवल 26-27 दिन के अंतराल में आदेश जारी किया था।

इन रीएजेंट की रख-रखाव की कोई व्यवस्था नहीं थी, फिर भी स्वास्थ्य केन्द्रों में स्टोर करा दिया गया। वहीं CGMSC के अधिकारियों की ओर से रीएजेंट सप्लाई करने वाली कंपनी को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने की शासन की प्रक्रिया का पालन न करते हुए खरीदी की गई।

ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : छत्तीसगढ़ के कवि-कथाकार शुक्ल को ज्ञानपीठ पुरस्कार

उल्लेखनीय है कि रीएजेंट का उपयोग अलग-अलग बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का विशेष केमिकल होता है, जिसे ब्लड के सैंपलों में मिलाकर जांच की जाती है। खून से संबंधित तमाम तरह की जांच में रीएजेंट का उपयोग होता है।

ये खबर भी पढ़ें... सीजीएमएससी के दो महाप्रबंधक भी गिरफ्तार , करोड़ों का है घोटाला

CGMSC Scam | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | Action of ACB and EOW in Chhattisgarh | ईओडब्ल्यू | ईओडब्ल्यू की कार्रवाई | ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में अधिकारी | छत्तीसगढ़ न्यूज

cg news in hindi ईओडब्ल्यू की कार्रवाई ईओडब्ल्यू CGMSC cg news hindi cg news live CG News cg news today छत्तीसगढ़ न्यूज Action of ACB and EOW in Chhattisgarh CGMSC Scam ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में अधिकारी cg news live news