/sootr/media/media_files/2025/08/19/cgprivate-agriculture-horticulture-colleges-admission-crisis-the-sootr-2025-08-19-16-49-42.jpg)
CG college admission 2025: छत्तीसगढ़ के प्राइवेट एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर कॉलेजों की स्थिति चिंताजनक हो गई है। प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हुए काफी समय बीत गया है, लेकिन अभी तक इन कॉलेजों की 25 फीसदी सीटें भी नहीं भर पाई हैं। यह हाल तब है जब इस बार एडमिशन 12वीं के नंबर्स के बेस पर किए जा रहे हैं।
सरकारी कॉलेजों में सीटें भरीं,प्राइवेट में स्थिति खराब
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी और निजी कॉलेजों में काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत एडमिशन हुए। सरकारी कॉलेजों की सीटें लगभग पूरी भर चुकी हैं। लेकिन निजी कॉलेजों की हालत कमजोर है और अब भी सैकड़ों सीटें खाली हैं।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन की तीसरी लॉटरी, 6000 से ज्यादा सीटें है खाली
प्राइवेट एग्रीकल्चर कॉलेजों की स्थिति
कई प्राइवेट एग्रीकल्चर कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें खाली पड़ी हैं –
- भारती कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, दुर्ग – 15 सीटें खाली
- भोरमदेव कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर – 40+ सीटें खाली
- छत्तीसगढ़ कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, भिलाई – 20 सीटें खाली
- कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, रायगढ़ – 39 सीटें खाली
- महामाया कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, धमतरी – 29 सीटें खाली
- एमडीएस कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, अंबिकापुर – 26 सीटें खाली
- श्रीराम कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर, राजनांदगांव – 28+ सीटें खाली
BA-B.Ed और BSc-B.Ed में एडमिशन अब 12वीं के रिजल्ट के आधार पर, एंट्रेंस एग्जाम रद्द
हार्टिकल्चर कॉलेजों में स्थिति और खराब
हार्टिकल्चर कॉलेजों में 57-57 सीटें स्वीकृत हैं, लेकिन यहां अधिकांश सीटें खाली हैं –
- दंतेश्वरी कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर, रायपुर – 50+ सीटें खाली
- गायत्री कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर, धमतरी – 55+ सीटें खाली
- केएल कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर, धमतरी – 43+ सीटें खाली
- आरडी कॉलेज ऑफ हार्टिकल्चर, पेंड्रारोड – 52+ सीटें खाली
एमबीबीएस-बीडीएस एडमिशन का गोल्डन चांस, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी
क्यों एडमिशन नहीं ले रहे स्टूडेंट्स?
एडमिशन के लिए काउंसलिंग और कैटेगरी कन्वर्जन राउंड के बावजूद बच्चे निजी कॉलेजों में दाखिला लेने से बच रहे हैं। बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर कोर्स में छत्तीसगढ़ के मूल निवासी कम संख्या में मिले, इसलिए दूसरे राज्यों के उम्मीदवारों को मौका दिया गया। लेकिन अन्य राज्यों से भी स्टूडेंट्स खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। नतीजतन प्राइवेट कॉलेजों की चिंता और बढ़ गई है।
एडमिशन प्रक्रिया अब भी जारी
हार्टिकल्चर कॉलेजों में प्रवेश की अंतिम तिथि 22 अगस्त रखी गई है। एग्रीकल्चर कॉलेजों में भी फिर से एडमिशन प्रक्रिया शुरू की गई है।विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्रों को दाखिला दिलाया जा सके।
मेडिकल एडमिशन नियम में NRI कोटा हटाने की याचिका खारिज, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
प्राइवेट एग्रीकल्चर-हार्टिकल्चर कॉलेजों में एडमिशन की स्थिति
|
छत्तीसगढ़ कॉलेज एडमिशन में प्राइवेट कॉलेजों में लगातार खाली रह रही सीटें इस ओर इशारा कर रही हैं कि छात्र कृषि और उद्यानिकी की पढ़ाई की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं। यह स्थिति भविष्य में इन संस्थानों के संचालन और अस्तित्व पर भी सवाल खड़े कर सकती है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧