प्रोफेसर भर्ती के अभ्यर्थियों के साथ सीजीपीएससी इन दिनों आंख मिचोली खेल रही है। भर्ती प्रक्रिया के बाद अब इंटरव्यू को किसी न किसी तरीके से इसे स्थगित कर दिया जा रहा है। इसे लेकर अभ्यार्थी आक्रोशित हैं। दरअसल, इस बार भी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक दस्तावेज वेरिफिकेशन और साक्षात्कार स्थगित कर दिया। जबकि अंग्रेजी, कंप्यूटर सहित अन्य विभागों के दस्तावेजों का सत्यापन हो चुका था। वहीं साक्षात्कार 2 से 16 दिसंबर तक होना था।
90 करोड़ का रेल नीर प्लांट बंद, 3 राज्यों में होती थी पानी की सप्लाई
595 पदों पर निकली थी भर्ती
2021 में 595 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था। इसके बाद 2024 में इस विज्ञापन में गड़बड़ी का शुद्धि पत्र जारी हुआ। इसमें लोगों ने आवेदन किया। इसमें से 1545 लोगों को बुलाया गया था। इसके लिए 2 दिसंबर को साक्षात्कार भी हुआ। वहीं 4 दिसंबर को होने वाले इंटरव्यू को स्थगित कर दिया। मामले में उच्च शिक्षा विभाग में कार्य सहायक प्राध्यापकों का कहना है कि आयोग द्वारा प्रोफेसर जैसे पद को लेकर लापरवाही कर रही है, जबकि यह पद 10 हजार एजीपी का है।
IIM में 25 लाख रुपए कम रहा इस बार हाईएस्ट पैकेज, हर सेक्टर में गिरावट
यूजीसी के प्रकाशित 10 पेपर का स्पष्ट आदेश नहीं
प्राध्यापक पद के उम्मीदवारों ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस पद के लिए 10 पेपर यूजीसी केयर जर्नल में प्रकाशित होने की बात कही है। इसके बाद भी इसके विज्ञापन में इसको लेकर कोई भी स्पष्ट आदेश नहीं था। जो आवेदन का फार्मेट आया था, उसमें इस तरह के कॉलम ही नहीं थे। इसके अलावा इसे चेक करने के लिए एक्सपर्ट पैनल भी तैयार नहीं किया गया था।
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 की तीव्रता
मणप्पुरम फाइनेंस की ब्रांच मैनेजर ने पार कर दिया लाखों का सोना