/sootr/media/media_files/2025/04/07/tF6mDvESXto2otfwv80D.jpg)
माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 2 मई तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से पिछले दिनों सूचना जारी की गई थी। कुल 35 पदों पर भर्ती होगी। खनिज साधन विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत माइनिंग इंस्पेक्टर की भर्ती होगी। इसके लिए फरवरी 2022 में वैकेंसी निकली थी। आवेदन भी मंगाए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए....मैं भी तुम्हारी गर्लफ्रेंड से सेक्स करूंगा... भड़के दोस्त ने ले ली जान
भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू
इसके बाद मार्च 2022 में इसे स्थगित कर दिया गया था। अब फिर इस भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू की गई है। पूर्व में जिन्होंने फॉर्म भरा है वह भी मान्य होगा, बशर्ते संशोधित अर्हता के अनुसार उनका आवेदन हो। ऐसे अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधार की अवधि में फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करना होगा।
ये खबर भी पढ़िए....1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन
त्रुटि सुधार 3 से 5 मई तक निशुल्क होगा। इसके बाद फिर 500 रुपए शुल्क के साथ 6 से 8 मई तक त्रुटि सुधार किया जा सकता है। शैक्षणिक अर्हता भू-विज्ञान सहित विज्ञान में स्नातक उपाधि अथवा माइनिंग इंजीनियरिंग में स्नातक है। भर्ती को लेकर विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
ये खबर भी पढ़िए....अफसरों से ऑफिसर्स मेस में CBI कर रही पूछताछ... महादेव सट्टा एप केस
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....हेड मास्टर ने ट्यूशन पर छात्रा के उतारे कपड़े, रेप की कोशिश
cgpsc | CGPSC interview | cg government | Chhattisgarh Government Job Recruitment | Chhattisgarh Government Job Vacancy