छत्तीसगढ़ में कल 7 नवंबर को सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे

Chhath Puja Public Holiday : सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने ऐलान किया है कि कल यानी 7 नवंबर को प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉजेल तथा सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Chhath Puja State Government Public Holiday the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhath Puja Public Holiday : छठ पूजा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी छठ पूजा के लिए सरकारी अवकाश घोषित किया गया है। सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने ऐलान किया है कि कल यानी 7 नवंबर को प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल, कॉजेल तथा सभी सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

अडानी की कंपनी ने मुर्दे के नाम पर ली फर्जी मंजूरी, संकट के बादल छाए

छत्तीसगढ़ में भी छठ पर्व का उत्साह

उल्लेखनीय है कि छठ पूजा एक बहुत पुराना हिंदू त्यौहार है। यह सूर्य देव और छठी मैया को समर्पित है। इसको लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों में दो से तीन दिन की छुट्टी घोषित हुई है।

इस बीच छत्तीसगढ़ की सीएम विष्णुदेव साय सरकार ने 7 नवंबर को सामान्य अवकाश रखने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में भी छठ का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। 

ये खबर भी पढ़ें.... मोबाइल लुटेरों का आतंक

एशिया का सबसे बड़ा स्थायी घाट छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में

बिलासपुर जिले में तोरवा स्थित छठ घाट एशिया का सबसे बड़ा स्थायी घाट है। यहां 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ छठ पूजा करने आते हैं। त्यौहार से पहले यहां अरपा नदी की महाआरती की जाती है। बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में छठ पर्व ज्यादा मनाया जाता है, लेकिन पिछले एक दशक से छत्तीसगढ़ में भी उत्साह देखा जा रहा है।

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन को रायपुर में 'खास मेहमानों' ने किया परेशान

एक किलोमीटर एरिया में अर्घ्य की बेदी

बिलासपुर जैसा स्थायी और बड़ा घाट पर्व के उद्गम स्थल बिहार में भी नहीं है। छठ मुख्य रूप से बिहार का पर्व है। जानकारी के अनुसार पटना में ही 82 घाट हैं, लेकिन सभी घाटों का एरिया महज 100 से 200 मीटर ही है।

पति-पत्नी के झगड़े में रेलवे को हुआ करोड़ों का नुकसान तो हो गया तलाक

तोरवा में एक किलोमीटर एरिया में पूजा और अर्घ्य के लिए बेदी बनाई गई है। यहां छठ घाट की साफ-सफाई और रंग-रोगन किया गया।

cg news hindi छठ पूजा का महत्व छठ पूजा की विधि छठ पूजा 2024 Chhath Puja Chhath puja in bilaspur Chhath puja 2024 cg news update CG Public Holiday CG News छठ पूजा अवकाश cg news today cg news in hindi