छत्तीसगढ़ से अब 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल जाएगा सेंट्रल पूल में,केंद्र से मिली मंजूरी

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल उठाव की मंजूरी मिली। अब कुल 78 लाख टन चावल जाएगा सेंट्रल पूल में, नीलामी पर भी लगेगी रोक।

author-image
Harrison Masih
New Update
Chhattisgarh 8 lakh metric tonnes extra rice central pool the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों और राज्य सरकार को बड़ी राहत देते हुए 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल के उठाव की अनुमति दे दी है। अब राज्य से कुल 78 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में भेजा जाएगा, जो पहले केवल 70 लाख मीट्रिक टन तक सीमित था।

इस निर्णय की जानकारी प्रदेश के खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने दी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री के निरंतर प्रयासों से यह स्वीकृति संभव हो सकी है।

ये खबर भी पढ़ें... बासमती को टक्कर दे रहा हेल्दी जीराफूल चावल, विदेश में डिमांड, इसकी खेती से मिलेगा लाभ!

क्या होगा इसका फायदा?

खाद्य मंत्री बघेल ने बताया कि इस स्वीकृति के बाद राज्य में बचे हुए धान की नीलामी पर रोक लगेगी। उन्होंने बताया कि कुल 31 लाख मीट्रिक टन धान में से 18 लाख मीट्रिक टन की नीलामी पहले ही हो चुकी थी, लेकिन अब बचे हुए करीब 13 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी नहीं करनी पड़ेगी।

इससे राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और किसानों को भी उचित मूल्य मिलने की संभावना बनी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सरकारी राशन की कालाबाजारी, कार्डधारकों से चावल या पैसे का सौदा

राज्य पूल और PDS का प्रबंधन

राज्य सरकार 15 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य पूल में रखती है, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के ज़रिए गरीब और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचता है। केंद्र द्वारा अतिरिक्त उठाव की अनुमति मिलने से अब राज्य का भंडारण और वितरण दोनों अधिक संतुलित और लाभदायक होगा।

 

ये खबर भी पढ़ें... घटिया चावल देने वाले सिवनी मिलर्स पर EOW ने दर्ज की एफआईआर

 

🔹 अतिरिक्त चावल उठाव को मंजूरी
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल सेंट्रल पूल में भेजने की अनुमति दी।

🔹 अब कुल 78 लाख टन जाएगा
इस फैसले के बाद अब राज्य से कुल 78 लाख मीट्रिक टन चावल सेंट्रल पूल में जाएगा, पहले 70 लाख जाता था।

🔹 नीलामी पर लगेगी रोक
बचे हुए धान की नीलामी अब नहीं होगी। पहले 31 लाख टन में से 18 लाख टन की नीलामी हो चुकी थी।

🔹 मुख्यमंत्री के प्रयासों का असर
खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय खाद्य मंत्री को धन्यवाद दिया।

🔹 राज्य पूल के लिए 15 लाख टन सुरक्षित
15 लाख मीट्रिक टन चावल राज्य पूल के तहत PDS यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए रखा जाएगा।

 

ये खबर भी पढ़ें... नकली ब्रांडेड चावल का खेल, 180 टन चावल जब्त, दो राइस मिलरों पर FIR की तैयारी

किसानों और सहकारी समितियों को राहत

इस फैसले से राज्य के किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इससे पहले राज्य सरकार को अतिरिक्त बचे हुए धान की नीलामी करनी पड़ती थी, जिससे कम कीमत पर धान बिकता था और किसानों को लाभ नहीं मिल पाता था।

अब चूंकि केंद्र सरकार सारा अतिरिक्त चावल खरीदने को तैयार है, इसलिए नीलामी का विकल्प बंद हो गया है और कृषि क्षेत्र को सीधा फायदा मिलेगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ सरकार की कृषि अनुकूल नीतियों और केंद्र से सफल समन्वय का परिणाम है। आने वाले समय में यह कदम राज्य की आर्थिक और खाद्य सुरक्षा को और मजबूत करेगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

छत्तीसगढ़ धान नीलामी | सेंट्रल पूल में जाएगा अतिरिक्त चावल | Chhattisgarh paddy auction | 8 lakh metric tonnes rice to central pool | CM Vishnu Dev Sai | मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय | cm sai | CG News 

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय CG News CM Vishnu Dev Sai cm sai छत्तीसगढ़ धान नीलामी सेंट्रल पूल में जाएगा अतिरिक्त चावल Chhattisgarh paddy auction 8 lakh metric tonnes rice to central pool