छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा मंजूर, 4 दिन बाद राज्यपाल ने दी सहमति

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने 4 दिन बाद प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। विधि और विधाई कार्य की प्रमुख सचिव सुषमा सावंत ने इसे लेकर एक पत्र भी जारी कर दिया है।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chhattisgarh-advocate-general-prafull-n-bharat-resignation-accepted
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल ने 4 दिन बाद प्रफुल्ल एन भारत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। विधि और विधाई कार्य की प्रमुख सचिव सुषमा सावंत ने इसे लेकर एक पत्र भी जारी कर दिया है। बता दें कि सोमवार को प्रफुल्ल एन भारत नेे राज्यपाल के नाम इस्तीफा देकर पद छोड़ने की बात कही थी। प्रफुल्ल एन भारत इससे पहले अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रह चुके है।

विवेक शर्मा बनाए गए महाधिवक्ता

उसके साथ ही राज्यपाल के नाम विधि और विधाई विभाग ने एक और आदेश जारी किया है उसमें बताया गया है कि प्रफुल्ल एन भारत द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद छग के महाधिवक्ता का पद खाली हो गया था। इसलिए प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से महाधिवक्ता के रुप में नियुक्त करते हैं।

image-20-10-825x1024

ये खबर भी पढ़ें... 

छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने दिया इस्तीफा, राज्यपाल को भेजा रिजाइन लेटर

सरकार का नया आदेश : कानूनी मामलों में होगी सख्ती, महाधिवक्ता की अनुमति अनिवार्य

image-18-10-768x1024

सोमवार का दिया था इस्तीफा

सोमवार को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को पत्र लिखकर इस्तीफे की जानकारी दी थी। पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और उनके कैबिनेट सहयोगियों के साथ-साथ ब्यूरोक्रेट्स की टीम के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया था। उन्होंने एडवोकेट जनरल के कार्यालय में अपने सहयोगियों और बार के सदस्यों से भी पूर्ण सहयोग प्राप्त करने का उल्लेख किया था।

जल्द बनाए जाएंगे नए महाधिवक्ता

प्रफुल्ल एन भारत के इस्तीफे के बाद छग में महाधिवक्ता का पद खाली हो गया है। बताया जा रहा है कि जल्द महाधिवक्ता बनाने की कवायद तेज होगी। फिलहार हाईकोर्ट में अति महाधिवक्त सरकार का पक्ष रख रहे हैं।

राज्यपाल का दिया था धन्यवाद

पत्र में उन्होंने राज्यपाल को भी धन्यवाद दिया था कि उन्हें राज्य के पहले कानून अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। साथ ही मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल को भी धन्यवाद दिया था कि उन्होंने एडवोकेट जनरल के पद पर उनकी नियुक्ति के लिए राज्यपाल को सिफारिश की थी।

ये खबर भी पढ़ें... 

36 बर्खास्त अभ्यर्थियों को वापस मिलेगी नौकरी! छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज की सरकार की याचिका

फार्मेसी कॉलेजों को बड़ी राहत! अब 60 और सीटों पर होगा एडमिशन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी सशर्त अनुमति

  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट प्रफुल्ल एन भारत महाधिवक्ता विवेक शर्मा
Advertisment