छग विधानसभा का विशेष सत्र: अजय चंद्राकर बोले- भूपेश में अब भी आग है, सीएम ने दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में मंगलवार को विशेष सत्र आयोजित किया गया, जिसमें राज्य की 25 साल की संसदीय यात्रा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-assembly-25-years-special-session-tribute the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ विधानसभा के पुराने भवन में मंगलवार को आयोजित विशेष सत्र ऐतिहासिक बन गया। नवा रायपुर के नए भवन में शीतकालीन सत्र से पहले यह अंतिम बैठक थी, जिसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की संसदीय यात्रा को याद करना, उसे संजोना और सार्वजनिक जीवन में लोकतंत्र की भूमिका को पुनः रेखांकित करना था।

भूपेश बघेल पर अजय चंद्राकर का बड़ा बयान- ‘आपमें आज भी आग है’

सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने राजनीतिक चर्चाओं को गर्मा दिया। चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तरफ संकेत करते हुए कहा— “आपके मन में कुछ करने की आग थी, लेकिन आपने योजनाओं को बजट और संसदीय स्वीकृति नहीं दी। अच्छी योजनाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं। बदनामी आपके हिस्से आई, लेकिन आग आज भी मौजूद है।” चंद्राकर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल को "स्वर्णिम युग" बताया। 

उनके इस कथन ने पक्ष-विपक्ष दोनों में राजनीतिक हलचल पैदा की।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में आज आखिरी सत्र: जानिए 25 साल की यात्रा के बड़े पल, रायपुर के नए भव्य भवन में होगा अगला सत्र

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 से 17 दिसंबर, नए भवन में पहली बार बैठेगा सदन

विशेष सत्र में 25 वर्षों की संसदीय स्मृतियां ताज़ा

सत्र के दौरान सभी दलों के विधायकों ने अपनी संसदीय यात्रा, विधानसभा से जुड़ी कहानियां, उपलब्धियां और चुनौतियों के प्रसंग साझा किए। विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं ने पुराने भवन को “लोकतंत्र का जीवंत दस्तावेज” कहा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तीन दिवंगत नेताओं को दी श्रद्धांजलि

विशेष सत्र के मुख्य क्षणों में से एक था मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा विधानसभा की रजत जयंती में योगदान देने वाले तीन दिग्गज नेताओं को श्रद्धांजलि देना।

इन नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई:

  • रजनी ताई उपासने — रायपुर की पहली महिला विधायक
  • बनवारी लाल अग्रवाल — पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष
  • राधेश्याम शुक्ला — समर्पित और वरिष्ठ जनप्रतिनिधि

मुख्यमंत्री ने कहा— “रजनी ताई उपासने राजनीति और समाज सेवा में प्रेरणादायक व्यक्तित्व थीं। उनका निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।”

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ विधानसभा के 25 साल के सफर का समापन, पुराने भवन के आखिरी सत्र का भावुक पल 18 को

ये खबर भी पढ़ें... PM मोदी ने किया नए विधानसभा भवन का उद्घाटन, अटल बिहारी की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

सभी विधायकों की समूह फोटो — 25वीं वर्षगांठ का प्रतीक दस्तावेज

विशेष सत्र में सभी विधायकों का एक समूह फोटो लिया गया। इसे विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ का प्रतीकात्मक ऐतिहासिक दस्तावेज माना जाएगा। इसके साथ ही विधायकों के अनुभवों को रिकॉर्ड कर डिजिटल संसदीय दस्तावेज के रूप में संरक्षित करने की योजना भी बनाई गई है।

पुराना विधानसभा भवन—एक ऐतिहासिक अध्याय का समापन

दिनभर की कार्यवाही के बाद सदन को शीतकालीन सत्र तक स्थगित कर दिया गया। अब 14 दिसंबर से अगला सत्र नवा रायपुर के नए अत्याधुनिक विधानसभा भवन में शुरू होगा। पुराना भवन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज रहेगा—एक ऐसा गवाह जिसने 25 वर्षों की बहसों, टकरावों, फैसलों और लोकतंत्र की धड़कनों को करीब से महसूस किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर
Advertisment