/sootr/media/media_files/2025/10/26/rain-alart-in-chhattishgarh-2025-10-26-09-09-27.jpg)
Photograph: (the sootr)
RAIPUR. इस साल छत्तीसगढ़ में छठ पूजा पर बारिश होने की आशंका ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने चेताया है कि बंगाल की खाड़ी में 'लो प्रेशर' बना हुआ है। इस लो प्रेशर के कारण अगले चार दिनों तक राज्य के कई जिलों का मौसम बिगड़ा रहेगा।
रायपुर, बस्तर, जशपुर, धमतरी, गरियाबंद जैसे कई ज़िलों में बादल गरजने के साथ-साथ बिजली गिरने का भी खतरा है। छठ का त्योहार बहुत पवित्र होता है और इस दौरान छठव्रती (व्रत रखने वाले) नदी या तालाब के पानी में खड़े होकर पूजा करते हैं, इसलिए मौसम का यह मिजाज उनके लिए एक बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है।
बंगाल की खाड़ी में सक्रिय सिस्टम
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब के कारण छत्तीसगढ़ में नमी का स्तर काफी बढ़ गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह सिस्टम लगातार मजबूत होता जा रहा है। जिसके गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। इस दौर में दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात के समय अचानक तेज बारिश हो सकती है।
यह खबरें भी पढ़ें...
बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत: 3.8 लाख प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेल आयोजन
29 अक्टूबर से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लागू होगा नया रोस्टर, 4 डिवीजन और 16 सिंगल बेंच में होगी सुनवाई
इन जिलों में सबसे अधिक असर
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अनुसार बस्तर संभाग के जिलों में वर्षा का प्रभाव अधिक देखने को मिल सकता है। बीजापुर और दंतेवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रायपुर, कांकेर, जशपुर, कोरबा, महासमुंद, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ समेत कई जिलों में येलो अलर्ट लागू है।
छट पर्व पर छत्तीसगढ़ में बारिश के हालात को ऐसे समझें
|
फसल और किसानों पर प्रभाव
छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, जहां धान प्रमुख फसल है। इस समय कई इलाकों में कटाई पूरी हो चुकी है लेकिन धान अभी भी खेतों या खुली जगहों पर रखा है। अचानक होने वाली बारिश से यह धान भिगने और सड़ने का खतरा बढ़ा सकती है।
कटी हुई फसल खराब हो सकती है
खेतों में जमा पानी से नुकसान
भंडारण की व्यवस्था जरूरी
किसानों को सतर्कता बरतने की सलाह
छठ पर्व पर सीधा प्रभाव
छठ व्रत का प्रमुख भाग उगते और डूबते सूर्य को अर्घ्य देना है, जो नदी, तालाब या जलाशय के किनारे किया जाता है।
बारिश और बिजली गिरने से
घाटों पर फिसलन बढ़ सकती है
आसमान में बादलों के कारण अर्घ्य अर्पण में चुनौती
टेंट व पंडाल की आवश्यकता
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ का 25वां स्थापना दिवस इस बार होगा ऐतिहासिक, पीएम मोदी और उपराष्ट्रपति होंगे शामिल
खुशखबरी: छत्तीसगढ़ सरकार ने बढ़ाई पीएम आवास की राशि, मकान बनाने मिलेंगे अब इतने रूपए
छत्तीसगढ़ प्रशासन की तैयारियां
प्रशासन ने सभी जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं।
NDRF और SDRF को तैयार रहने के आदेश
बिजली गिरने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी
सुरक्षित घाटों की पहचान
मौसम अपडेट समय-समय पर जारी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/uploads/2024/01/88888888888888888888888-300x185-255745.jpg)