कांग्रेस का आरोप- जिला पंचायत सदस्यों को फॉर्च्यूनर, इनोवा, स्कॉर्पियो देने का लालच दे रही बीजेपी

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस समर्थित सदस्यों को अपने पक्ष में लाने के लिए बीजेपी द्वारा महंगी गाड़ियों का लालच दिया जा रहा है

author-image
Arun Tiwari
New Update
chhattisgarh congress accuses bjp misuse of power panchayat election
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छतीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और संगठन पर गंभीर आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि जिला पंचायतों में बिना बहुमत के भी बीजेपी का अध्यक्ष बनाने के लिये कांग्रेस समर्थित सदस्यों पर सरकार द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त करने के लिए सदस्यों को चार चक्का गाड़ी देने का ऑफर दिया जा रहा है। बीजेपी के द्वारा इनोवा, फॉर्चुनर, स्कार्पियो जैसी गाड़ी का लालच दिया जा रहा है। ताकि सदस्यों को बीजेपी के पक्ष में लाया जा सके। बीजेपी सत्ता का दुरूपयोग कर रही है, कांग्रेस समर्थित सदस्य और जो निर्दलीय कांग्रेस विचारधारा के जीते हैं उन्हें कलेक्टर और एसपी जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उठाया जा रहा है।

पंचायत चुनाव में हार गई बीजेपी

सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बीजेपी त्रिस्तरीय चुनाव मे पूरी तरह पराजित हो चुकी है। जिला पंचायत में कांग्रेस के 18 जिला अध्यक्ष बनने की स्थिति है। 7 जगह कांग्रेस के समर्थित सदस्य के सहयोग से अध्यक्ष बनने जा रहे है। बीजेपी पंचायती राज के जनादेश को पलटने का षडयंत्र कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... निगम में गंगाजल छिड़कने पर कांग्रेस ने मचाया बवाल, महाकुंभ का था जल

हार से बौखलाई बीजेपी

शुक्ला ने कहा कि तीनों चरण में कांग्रेस के कुल 234 जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीत कर आए हैं। जनपद पंचायतों एवं सरपंचों के चुनावों में भी कांग्रेस के समर्थित उम्मीदवार बीजेपी से अधिक चुनाव जीत कर आए हैं। जनपद पंचायत में कुल 2932 क्षेत्रों में से कांग्रेस के 1761 सदस्य चुनाव जीत कर आए हैं। सरपंचों के 10187 गांवों में से 6985 कांग्रेस समर्थित सरपंच चुनाव जीत कर आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने बीजेपी के खिलाफ मतदान किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

हल्दीराम के मैनेजर-डिस्ट्रीब्यूटर पर FIR दर्ज... डीलर ने किया था सुसाइड

छत्तीसगढ़ में फिल्म 'छावा' पर टैक्स फ्री... CM साय ने की घोषणा

धान की रिकॉर्ड खरीदी कर सरकार ने लूटी वाहवाही

 

रायपुर न्यूज पॉलिटिकल न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ कांग्रेस जनपद पंचायत चुनाव कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला Chhattisgarh Congress Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज