SIR की मॉनिटरिंग के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाई नई समिति, मोहन मरकाम बने संयोजक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद SIR अभियान की निगरानी के लिए नई समिति का गठन किया है। अब हर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मतदाता सूची के सत्यापन की मॉनिटरिंग करेंगे

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-congress-sir-monitoring-committee-formed the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) ने राज्यभर में चल रहे SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) अभियान की निगरानी के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। इस समिति का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के सत्यापन अभियान की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करना है, ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी या मतदाता नामों में हेराफेरी न हो सके।

समिति में कौन-कौन शामिल हैं?

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को समिति का संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनेंद्र साहू और रविंद्र चौबे को सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने समिति को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह टीम हर संसदीय क्षेत्र में चल रही SIR प्रक्रिया की सक्रिय मॉनिटरिंग करेगी और स्थानीय निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय बनाए रखेगी।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR पर बवाल: सांसद बृजमोहन ने कहा- रायपुर में 1 लाख फर्जी वोटर, बैज बोले- अपनी ही पोल खोल रही भाजपा

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR पर सवाल, कांग्रेस बोली कहां से आए 60 लाख वोटर, बीजेपी ने कहा घुसपैठिए ही कांग्रेस के मतदाता

संसदीय क्षेत्रवार जिम्मेदारी

हर संसदीय क्षेत्र की निगरानी के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है:

  • उमेश पटेल – रायगढ़
  • देवेंद्र यादव – बिलासपुर
  • मोहम्मद अकबर – राजनांदगांव
  • राजेंद्र साहू – दुर्ग
  • जयसिंह अग्रवाल – कोरबा
  • शफी अहमद – सरगुजा
  • शैलेश नितिन त्रिवेदी – रायपुर
  • तारिणी चंद्राकर – महासमुंद
  • रेखचंद जैन – बस्तर
  • वीरेश ठाकुर – कांकेर

e29e5ee8-f0eb-4e76-894b-33d75ffdf117

इन नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ-स्तर तक निगरानी और रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में SIR: आज से हर घर पहुंचेंगे BLO, वोटर लिस्ट की होगी विशेष जांच, इस दिन जारी होगी फाइनल लिस्ट

ये खबर भी पढ़ें... बिहार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में SIR की तैयारी? मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सियासी घमासान

कांग्रेस का फोकस: निष्पक्षता और सटीकता

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में मतदाता सूची में फर्जी नाम जोड़े जाने और असली मतदाताओं के नाम हटाए जाने जैसी शिकायतें मिली हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने यह छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी बनाई है ताकि प्रत्येक संशोधन, सत्यापन और विलोपन की प्रक्रिया निष्पक्ष और सटीक तरीके से की जा सके।

पार्टी की अपील

कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं और जनता से अपील की है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग करें, ताकि लोकतंत्र की नींव मानी जाने वाली मतदाता सूची में कोई गलती या हेराफेरी न हो। पार्टी का मानना है कि सटीक मतदाता सूची ही निष्पक्ष चुनाव की पहली शर्त है।

  • Beta
Beta feature
  • Beta
Beta feature
मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ में SIR
Advertisment