बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा के बिगड़े बोल, कहा- 'धर्मांतरण कराने वालों को पीटकर भगाएंगे'

धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। इस बीच रायपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर भड़काऊ बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-conversion-controversy-news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर। धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमा गई है। इस बीच रायपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर भड़काने वाला बयान दिया है। उन्होंने खुलेआम धमकी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, उसे मारपीट कर भगाया जाएगा। इस बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया, उन्होंने कहा कि क्या बीजेपी के पास सेना की कमी हो गई है, जो अब भगवान जगन्नाथ का सहारा लेना पड़ रहा है।

'हर क्षेत्र में नियुक्त होगा प्रतिनिधि'

बता दें कि शनिवार सुबह एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण करने वालों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएगा, पीटा जाएगा। राम सेना के साथ अब हमारी जगन्नाथ सेना भी है।

पढ़ें: संविदा स्टाफ को भी मातृत्व अवकाश के दौरान वेतन पाने का अधिकार,छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का सख्त रुख

मारपीट कर प्रदेश से भगाएंगे: पुरंदर

उन्होंने कहा कि धर्मांतरण कराने वालों को प्रदेश से मारपीट कर भगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हलांकि धर्मांतरण को लेकर घटनाएं कम और अफवाहें ज्यादा हैं । जगन्नाथ सेना में हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा।

दीपक बैज ने उठाए सवाल

पुरंदर के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस, हिंदू सेना और न जाने कितनी सेना है. क्या ये सब कम पड़ गए जो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर सेना बना ली है। 

पढ़ें:  मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ PMO तक भेजी गईं 90 फर्जी शिकायतें,तीन संदिग्ध हिरासत में

खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

भड़काऊ बयान: रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि 'जो लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएंगे, उन्हें पीटा जाएगा और प्रदेश से भगाया जाएगा'।

जगन्नाथ सेना की घोषणामिश्रा ने राम सेना के साथ-साथ ‘जगन्नाथ सेना’ के गठन की बात कही, जिसमें हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य कथित धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई करना बताया गया।

कांग्रेस का तीखा हमला: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर भड़काऊ बयान: रायपुर उत्तर से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने धर्मांतरण को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा कि जो लोग प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराएंगे, उन्हें पीटा जाएगा और प्रदेश से भगाया जाएगा।

जगन्नाथ सेना की घोषणामिश्रा ने राम सेना के साथ-साथ ‘जगन्नाथ सेना’ के गठन की बात कही, जिसमें हर क्षेत्र से एक प्रतिनिधि नियुक्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य कथित धर्मांतरण के खिलाफ कार्रवाई करना बताया गया।

कांग्रेस का तीखा हमला: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 'जब पहले से ही बजरंग दल, आरएसएस और हिंदू सेना हैं, तो अब भगवान जगन्नाथ के नाम पर नई सेना क्यों बनाई जा रही है'।

पढ़ें:  कोरबा में लव जिहाद : रोहिंग्या मुस्लिम पर हिंदू लड़की से पहचान छिपाकर शादी का आरोप

'असली मुद्दों से भटका रही बीजेपी'

इस तरह की सेना खड़ी कर बीजेपी असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, बीजेपी चाहे हजारों सेना बना ले, लेकिन इन सभी घटनाओं से जनता के सामने बीजेपी बेनकाब हो चुकी है : दीपक बैज

पढ़ें: बिलासपुर में नक्शा, ले-आउट घोटाले पर बड़ा एक्शन, फर्जी आर्किटेक्ट ब्लैक लिस्टेड

गृह मंत्री पर कांग्रेस का निशाना

बजरंग दल की ओर कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा पर भी निशाना साधा। पीसीसी चीफ ने कहा कि 'क्या बीजेपी के अनुसांगिक संगठनों को दादागिरी और दंगा करने की खुली छूट दे दी गई है? क्या ये संगठन कानून से ऊपर हैं। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्री को ऐसे असामाजिक तत्वों पर तत्काल सख़्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि देश में कानून व्यवस्था बनी रहे, लोगों में भय का माहौल समाप्त हो'। 

छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला

controversial statement not present

छत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामला

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण | छत्‍तीसगढ़ मेंcontroversial statement not present धर्मांतरण का मामला | छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद | धर्मांतरण विवाद छत्तीसगढ़ | पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान | छत्तीसगढ़ न्यूज | सीजी न्यूज | controversial stateछत्‍तीसगढ़ में धर्मांतरण का मामलाment | Conversion | BJP | deepak baij | Lord Jagannath | Chhattisgarh News | CG News

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज BJP CG News सीजी न्यूज बजरंग दल दीपक बैज Conversion controversial statement Lord Jagannath भगवान जगन्नाथ छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण विवाद छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण deepak baij धर्मांतरण विवाद छत्तीसगढ़ पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान