भ्रष्टाचार के खिलाफ साय सरकार का जीरो टॉलरेंस, गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल एक्शन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही है। सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-Corruption-zero-tolerance-vishnu-deo-sai the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर आगे बढ़ रही है। सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए 3200 करोड़ रूपए के बहुचर्चित शराब घोटाले पर साय सरकार ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बिना मान्यता वाले स्कूलों में नए एडमिशन पर लगाई रोक...

आरोपी अधिकारी निलंबित

शराब घोटाले पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने 29 में से 22 आरोपी आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन की इस कार्रवाई को किसी भी राज्य की ओर से की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इन अधिकारियों पर साल  2019 से 2023 के बीच भ्रष्टाचार कर करीब 88 करोड़ रुपए की अवैध कमाई से चल-अचल संपत्तियां भी बनाने का आरोप है।

जांच में हुआ खुलासा

EOW और ACB की ओर से की गई जांच में खुलासा हुआ कि, यह घोटाला एक संगठित सिंडिकेट के जरिए संचालित किया जा रहा था। इसमें आरोपी आबकारी अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। खुलासा होते ही छत्तीसगढ़ सरकार ने बिना देर के 22 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 

पढ़ें: 3200 करोड़ का शराब घोटाला, 31 आबकारी अधिकारियों ने लूटी 88 करोड़ की रकम, EOW ने खोला हिसाब

इन पर गिरी गाज

इनमें आबकारी उपायुक्त अनिमेष नेताम, अरविन्द कुमार पाटले, नीतू नोतानी, नोहर सिंह ठाकुर, विजय सेन शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार सहायक आयुक्त आबकारी प्रमोद कुमार नेताम, विकास कुमार गोस्वामी, नवीन प्रताप सिंह तोमर, राजेश जायसवाल, मंजुश्री कसेर, दिनकर वासनिक, आशीष कोसम, सौरभ बख्शी, प्रकाश पाल, रामकृष्ण मिश्रा, अलख राम कसेर, सोनल नेताम और जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, गरीबपाल सिंह दर्दी, इकबाल अहमद खान, जनार्दन सिंह कौरव, नितिन कुमार खंडूजा शामिल हैं। 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में बड़ी कार्रवाई, 39 आबकारी अधिकारियों का तबादला

200 से अधिक लोगों की हुई गिरफ्तारी

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान कई बड़े घोटाले हुए हैं, जिनकी जांच केंद्रीय और राज्य एजेंसियां कर रही हैं और एक-एक कर सभी आरोपी जेल भेजे जा रहे हैं। सरकार शराब घोटाला ही नहीं,राज्य सरकार डीएमएफ घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला और तेंदूपत्ता घोटाले जैसे मामलों की भी गहराई से जांच करवा रही है।

पढ़ें: पूर्व मंत्री कवासी लखमा का खेल, शराब घोटाला के पैसे से बेटे-बहू और बेटी को गिफ्ट की जमीन

भ्रष्टाचारियों पर सख्त सरकार

जांच के दौरान भ्रष्टाचार में किसी भी तरह की संलिप्तता सामने आने पर दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है। बीते दो वर्षों में ACB ने 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। जो राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का बड़ा उदाहरण है। 

corruption, liquor scam, zero tolerance, Zero Tolerance Policy, Suspension, Chhattisgarh News, CG News, cg news hindi, cg news hindi, cg news in hindi, cg news live news, crime news, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, क्राइम न्यूज 

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News सीजी न्यूज liquor scam शराब घोटाला corruption भ्रष्टाचार crime news क्राइम न्यूज Suspension cg news in hindi जीरो टॉलरेंस zero tolerance Zero Tolerance Policy cg news hindi cg news hindi cg news live news