CG की प्रियंका बनी मिसेज पैशनेट, गृहिणी से क्वीन तक का तय किया सफर

Mrs. Passionate Priyanka Sharma Tare : छत्तीसगढ़ की बेटी को मिसेज पैशनेट का खिताब मिला है। दुर्ग की रहने वाले प्रियंका शर्मा तारे ने कॉर्पोरेट दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh daughter became Mrs. Passionate
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mrs. Passionate Priyanka Sharma Tare : छत्तीसगढ़ की बेटी को मिसेज पैशनेट का खिताब मिला है। दुर्ग की रहने वाले प्रियंका शर्मा तारे ने कॉर्पोरेट दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई है। प्रियंका शर्मा ने गृहिणी से लेकर मिसेज इंडिया तेलंगाना क्वीन (रनर-अप) बनने तक का सफर तय कलिया है। उनके इस सफलता को लोग खूब सराह रहे हैं।

 

कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच


खेल और पढ़ाई में रही अव्वल

प्रियंका शर्मा का जन्म जगदलपुर में हुआ था। उन्होंने भिलाई के केपीएस स्कूल से पढाई की। प्रियंका पढ़ाई और स्कूल के खेल एक्टिविटीज में आगे रहीं। प्रियंका राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। शादी और करियर की जिम्मेदारियों के बावजूद प्रियंका ने अपने सपनों को जिंदा रखा। उन्होंने मिसेज इंडिया तेलंगाना एंड आंध्र प्रदेश 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मिसेज पैशनेट का खिताब जीता और रनर-अप बनीं।

डाक मतपत्र... चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी नहीं डाल पाएंगे वोट

प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन

हैदराबाद के सिटाडेल होटल्स एंड कन्वेंशन्स, शमशाबाद में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत समेत विदेशों से करीब 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रियंका ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और यह गौरव हासिल किया।

अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

FAQ

प्रियंका शर्मा तारे को कौन सा खिताब मिला और उन्होंने यह कैसे हासिल किया?
प्रियंका शर्मा तारे को मिसेज पैशनेट का खिताब मिला है। उन्होंने मिसेज इंडिया तेलंगाना क्वीन 2025 प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और रनर-अप बनीं। उनके आत्मविश्वास, प्रतिभा और दृढ़ संकल्प ने उन्हें यह गौरव दिलाया।
प्रियंका शर्मा तारे का शुरुआती जीवन और शिक्षा कहां हुई?
प्रियंका शर्मा तारे का जन्म जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में हुआ था। उन्होंने भिलाई के केपीएस स्कूल से पढ़ाई की। वे पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की खेल गतिविधियों में भी अव्वल रहीं और राज्य स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं।
मिसेज इंडिया तेलंगाना प्रतियोगिता कहां आयोजित हुई और इसमें कितने प्रतिभागियों ने भाग लिया?
यह प्रतियोगिता हैदराबाद के सिटाडेल होटल्स एंड कन्वेंशन्स, शमशाबाद में आयोजित हुई थी। इसमें भारत समेत विदेशों से करीब 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रियंका ने इसमें दमदार प्रदर्शन कर मिसेज पैशनेट का खिताब जीता और रनर-अप बनीं।

 

CG Breaking : निकाय चुनाव में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे...

Chhattisgarh News CG News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news update cg news today