जिसपर थी सुरक्षा देने की जिम्मेदारी वही बन गया शिकार, डिजिटल ठगों ने SI से ऐंठे 22 लाख

छत्तीसगढ़ में डिजिटल फ्रॉड की मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंबिकापुर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार तो डिजिटल ठगों ने एक पुलिसवाले को ही अपना शिकार बना लिया।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-digital-fraud-arrest  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में डिजिटल फ्रॉड की मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। अंबिकापुर में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। इस बार तो डिजिटल ठगों ने एक पुलिसवाले को ही अपना शिकार बना लिया। दरअसल बदमाशों ने CRPF के सब इंस्पेक्टर को ही अपना शिकार बनाकर उससे 22 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया है। 

पढ़ें:   दादी की जमीन बेची, बहन की संपत्ति के कागज अपने पास रखे, इस पार्षद का है विवादों से पुराना नाता

SI  को बना लिया शिकार

मामला अंबिकापुर जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ गांधीनगर कैंप में पदस्थ SI आर महेंद्र को अज्ञात नंबर से एक कॉल आया । कॉल करने वाले शख्स ने खुद को दिल्ली टेलीकॉम डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया। कॉलर ने एसआई से कहा कि उनके आधार कार्ड से एक सिम निकाला गया है। जिसका इस्तेमाल गैरगानूनी गतिविधियों में हो रहा है। 

पढें: पांच नए मेडिकल कॉलेज का सपना अधूरा, NMC को प्रस्ताव भी नहीं भेजा गया

22 लाख रुपए वसूले

इसके बाद कॉलर ने एसआई को डराना और धमकाना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक कॉलर ने एसआई से कहा कि अगले 2 घंटे में उसकी सिम बंद कर दी जाएगी। साथ ही इस मामले को दिल्ली पुलिस को भी भेजा जा रहा है। और फिर शुरू हुआ ठगों का असली खेल। उन्होंने डरा धमकाकर 17 दिन तक लगातार डर का माहौल बनाकर एसआई से कई किश्तों में 22 लाख रुपए वसूल लिए। 

पढ़ें:  Free Matrimonial : पढ़ी-लिखी सुंदर सुशील 36 वर्षीय कुशवाहा कन्या के लिए सजातीय सुयोग्य वर चाहिए

सतर्क रहने की जरूरत

ठगे जाने पर एसआई महेंद्र को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के डिजिटल अरेस्ट के मामलों में ठग अकसर खुद को सरकारी अधिकारी बनकर पहले तो लोगों को डराते हैं और फिर उसने बड़ी रकम वसूल लेते हैं। इसलिए लोगों को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। 

 पढ़ें:  मंत्री जी पेड़ों की धड़ल्ले से हो रही कटाई, आप कब करेंगे पिटाई

कैसे करें बचाव

अगर किसी अनजान नंबर से आपको को कॉल कर किसी भी प्रकार की धमकी देता है तो घबराएं नहीं। खुद को संयमित रखते हुए डील करें। किसी भी तरह से ट्रांजेक्शन करने से बचें। जितना जल्दी हो सके पुलिस को इस बात की खबर दें।

 

digital fraud, ambikapur, CG News, digital arrest, fraud, Online scam, Cyber ​​security, police, डिजिटल फ्रॉड केस, क्राइम न्यूज 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

CG News Cyber ​​security police क्राइम न्यूज Online scam fraud अंबिकापुर ambikapur digital arrest digital fraud डिजिटल फ्रॉड डिजिटल फ्रॉड केस