छत्तीसगढ़ में नशे में धुत हो स्कूल पहुंची महिला हेडमास्टर,वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंची और स्कूल में अजीब हरकतें करने लगी। वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की गई।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
drunk teacher in jajgeer

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड स्थित एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में एक महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंची। यह घटना 19 सितंबर की है, जब हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45) नशे की हालत में स्कूल आईं और मीड डे मील (मध्याह्न भोजन) खाने की कोशिश की, लेकिन वह इतनी नशे में थीं कि टेबल पर पैर रखकर सो गईं। बच्चे छुट्टी समझकर घर लौट गए।

इस घटना का वीडियो गांव के ग्रामीणों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने नशेड़ी महिला हेडमास्टर को सस्पेंड कर दिया है।

नशे में बड़बड़ाते हुए की अजीब हरकतें

इस वीडियो में हेडमास्टर हीरा पोर्ते अजीबोगरीब हरकतें करती नजर आईं। कभी वह हिंदी में तो कभी अंग्रेजी में बड़बड़ाती हुई दिखीं। उनके जेब में रोटी रखी हुई थी। एक ग्रामीण ने हेडमास्टर से पूछा कि क्या उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, तो उन्होंने जवाब में बस एक शब्द कहा, "थैंक यू"। यह महिला हेडमास्टर इतने अधिक नशे में थी कि ठीक तरह से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। वह साफ तरह से बोलने में भी असमर्थ बताई जा रही थी।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में GST बदलाव के फायदे गिनाएगी भाजपा, पूरे प्रदेश में चलेगा प्रबुद्धजन सम्मेलन अभियान

नवरात्रि महोत्सव के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ के इतवारी-कोरबा के बीच दौड़ेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

घटना का वीडियो हुआ वायरल

नशे की हालत में स्कूल में सो रही महिला हेडमास्टर का ग्रामीणों द्वारा अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने पानी डालकर उसे उठाया, लेकिन उठने के बाद इस नशेड़ी शिक्षिका ने अजीब हरकतें करना प्रारंभ कर दिया। ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गया।

यह वीडियो जिला प्रशासन के अधिकारियों तक भी पहुंच गया। जिसके बाद इस नशेड़ी महिला हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई।

कलेक्टर ने वीडियो देख करवाई जांच, किया सस्पेंड

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो जांजगीर-चांपा जन्मेजय महोबे तक पहुंच गया। उन्होंने तत्काल इस वीडियो की जांच के लिए एसडीएम, डीईओ और बीईओ को स्कूल निरीक्षण के लिए भेजा।

इन अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों, स्कूल के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से पूरे मामले की जानकारी ली, साथ ही जांच कर घटना की पुष्टि की। इस मामले में कलेक्टर ने सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत महिला स्कूल हेडमास्टर को निलंबित कर दिया है।

शराब के नशे में महिला हेडमास्टर के मामले को ऐसे समझें 

नशे में स्कूल पहुंची महिला हेडमास्टर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा विकासखंड स्थित एक सरकारी स्कूल में महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंची और मीड डे मील खाने की कोशिश करते हुए टेबल पर पैर रखकर सो गईं।

वीडियो वायरल: ग्रामीणों ने महिला हेडमास्टर का वीडियो बना लिया, जिसमें वह नशे की हालत में अजीब हरकतें करती नजर आईं और बड़बड़ाते हुए हिंदी और अंग्रेजी में बातें कर रही थीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

नशे की आदत का कारण: महिला हेडमास्टर के परिजनों ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद से वह शराब पीने लगीं, और ग्रामीणों ने कई बार उनकी नशे की आदत पर शिकायतें की थीं।

कार्यवाही की गई: घटना के बाद महिला हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया, और उनका मुख्यालय बलौदा विकासखंड शिक्षा कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया।

बच्चों की पढ़ाई पर असर: हेडमास्टर की नशे की आदत के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी, और यह घटना शिक्षा व्यवस्था में अनुशासन की कमी को दर्शाती है।

बीईओ को थमाया नोटिस

इस मामले में कलेक्टर ने स्कूलों का सतत निरीक्षण नहीं करने पर क्षेत्र के विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों अधिकारियों से तीन दिन के अंदर जवाब तलब किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और स्कूल का माहौल सुधारने की निगरानी की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है। संतोषजनक कारण नहीं होने पर इन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में EOW और ACB की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई, एक साथ तीन जिलों में चल रही जांच

छत्तीसगढ़ में कबड्डी खिलाड़ियों पर टूटा करंट का कहर, तीन की मौत, 2 की हालत गंभीर

पति की मौत के बाद लगी नशे की आदत

ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर की नशे की आदत पिछले कुछ महीनों से बढ़ गई थी। उनके परिजनों ने भी इस बात की पुष्टि की कि हीरा पोर्ते के पति का निधन हो चुका था, जिसके बाद से वह शराब का सेवन करने लगीं। उनके माता-पिता ने कई बार उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं।

बच्चों की पढ़ाई पर प्रभाव

स्कूल में कुल 45 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और एक अन्य शिक्षक के साथ हेडमास्टर की जिम्मेदारी भी है। बच्चों की पढ़ाई पर इस नशे की आदत का प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें भी की है। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की गंभीरता को उजागर किया है। लेकिन ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।

डीईओ एसडीएम जांजगीर-चांपा जन्मेजय महोबे सोशल मीडिया शराब के नशे में महिला हेडमास्टर छत्तीसगढ़
Advertisment