/sootr/media/media_files/2025/09/21/accident-in-kabaddi-match-2025-09-21-10-10-34.jpg)
Photograph: (the sootr)
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में शनिवार (20 सितंबर) रात को एक भीषण हादसा हुआ। कबड्डी (Kabaddi) खिलाड़ियों का मैच बड़ेराजपुर ब्लॉक के रावसवाही गांव में आयोजित किया गया था। अचानक मौसम बदलने से तेज आंधी-तूफान आया और मैदान में लगाया गया टेंट उड़कर सीधे 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन (High-tension power line) से टकरा गया। इसके कारण टेंट और पास खड़े कबड्डी खिलाड़ी करंट की चपेट में आ गए।
इस घटना में कुल 6 लोग झुलस गए। इनमें से तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों का इलाज प्राथमिक केंद्र से रेफर कर बड़े अस्पताल में किया जा रहा है।
मृतकों और घायलों की पहचान
हादसे में जिन तीन खिलाड़ियों की जान गई, वे सभी कोंडागांव जिले के रहने वाले थे:
सतीशकुमार नेताम (Satishkumar Netam), 24 साल, ग्राम गरांजीडीही
श्याम नेताम (Shyam Netam), 25 साल, ग्राम पांडे पारा
सुनील शोरी (Sunil Shori), 25 साल, ग्राम बांसकोट
घायल खिलाड़ियों के नाम:
शिवम दास (Shivam Das), 16 साल, ग्राम बांसकोट
सुविलाल मरकाम (Suvilal Markam), 25 साल, ग्राम रावसवाही
अस्पताल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती (Dr. Bharti) ने बताया कि दो घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें उच्च स्तरीय चिकित्सा केंद्र रेफर किया जा रहा है।
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ देवीधाम स्टेशन पर रुकेंगी दस स्पेशल ट्रेनें, नवरात्र महोत्सव पर रेलवे की सौगात
हादसे के कारण
पुलिस जांच के अनुसार, आयोजकों ने टेंट ठीक बिजली लाइन (Electric Line) के नीचे लगाया था। ग्रामीणों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि टेंट वहां न लगाया जाए, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। तेज आंधी के कारण जब टेंट उड़कर बिजली लाइन से टकराया तो हादसा हो गया।
अचानक चली तेज आंधी और फैला करंट
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि जिस समय कबड्डी का मैच चल रहा था, इसी दौरान तेज आंधी चालू हो गई। इस आंधी और बारिश से बचने के लिए खिलाड़ी व अन्य लोग टेंट के नीचे जाकर छिप गए। लेकिन हवाओं के कारण टेंट के लोहे के पाइप सीधे 11 केवी बिजली लाइन से जा टकराए, जिससे टेंट के नीचे भारी करंट फैल गया। इसकी चपेट में आते ही तीन खिलाड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में करंट से खिलाडियों की मौत के मामले को ऐसे समझें
|
ग्रामीणों ने कहा, मना किया था टेंट लगाने से
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई लोगों ने बिजली लाइन के नीचे टेंट लगाने से कबड्डी मैच आयोजकों को मना किया था, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई। यदि वे बात मान लेते तो होनहार खिलाड़ियों की जान बच सकती थी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य रामचरण शौरी ने कहा कि घटना काफी दुखद है। हमारा प्रयास होगा कि छत्तीसगढ़ सरकार से मृतक परिवारों को सहायता राशि दिलवाई जाए।
यह खबरें भी पढ़ें...
क्षेत्र से निकले हैं कई होनहार खिलाड़ी
भाजपा जिलाध्यक्ष सेवकराम नेताम ने बताया कि इस क्षेत्र में कबड्डी का खेल काफी लोकप्रिय है। यहां से कई होनहार खिलाड़ियों ने प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। यहां गांव-गांव और अन्य स्तर पर कबड्डी के मैच आयोजित किए जाते हैं, जिनमें स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। लेकिन ऐसे हादसे चिंताजनक हैं, आयोजकों को सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम करने चाहिए।