/sootr/media/media_files/2025/09/21/relway-new-train-2025-09-21-12-27-18.jpg)
Photograph: (the sootr)
नवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है। इस साल 2025 के नवरात्रि पर्व में यात्रियों को खास सुविधाएं देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा के बीच एक नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है, जो दुर्गा पूजा और नवरात्रि के मौके पर मंदिरों और धार्मिक स्थलों का दौरा करना चाहते हैं।
ट्रेन टाइमटेबल (Train Timetable)
गाड़ी नंबर 06883: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से कोरबा (Train No. 06883: Netaji Subhash Chandra Bose (Itwari) to Korba)
यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन से रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन रायपुर स्टेशन पर दोपहर 1.17 बजे और कोरबा स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। नवरात्रि के दौरान यह ट्रेन विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलायी जा रही है।
समय सारणी (Timetable)
रवाना होने का समय: सुबह 5:00 बजे
रायपुर पहुंचने का समय: 1:17 बजे दोपहर
कोरबा पहुंचने का समय: 7:30 बजे शाम
यह खबरें भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ देवीधाम स्टेशन पर रुकेंगी दस स्पेशल ट्रेनें, नवरात्र महोत्सव पर रेलवे की सौगात
रेलवे ने घटाई रेल नीर की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगी एक लीटर की बोतल
गाड़ी नंबर 06884: कोरबा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)
वहीं दूसरी ओर गाड़ी नंबर 06884 कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी और फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी।
समय सारणी (Timetable)
रवाना होने का समय: सुबह 5:30 बजे
रायपुर पहुंचने का समय: 11:30 बजे सुबह
नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पहुंचने का समय: 7:30 बजे शाम
नवरात्रि महोत्सव के लिए रेलवे द्वारा दी गई सौगात को ऐसे समझें
|
नवरात्रि यात्रा के विशेष लाभ
विशेष ट्रेन की सुविधाएं (Special Train Facilities)
इस विशेष ट्रेन में यात्रियों को न केवल सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक उत्सवों में शामिल होने के लिए भी यह ट्रेन बेहद लाभकारी साबित होगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान आरामदायक और समय पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन के रूट को ऐसे निर्धारित किया है कि यात्री अपने धार्मिक स्थल पर समय से पहुंच सकें।
यह खबरें भी पढ़ें...
RRB Section Controller Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने ग्रेजुएट्स के लिए 368 पदों पर निकाली भर्ती
कोरबा नवरात्रि उत्सव
कोरबा, छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहाँ दुर्गा पूजा की विशेष पूजा अर्चना होती है, और नवरात्रि के दौरान यहाँ एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु इस अवसर पर धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं और नवरात्रि के पर्व का आनंद उठा सकते हैं।