नवरात्रि महोत्सव के लिए रेलवे की बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ के इतवारी-कोरबा के बीच दौड़ेगी स्पेशल मेमू ट्रेन

नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा नवरात्रि स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल जारी किया गया है। यह ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। जानें इस ट्रेन के रूट और समय के बारे में विस्तार से।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
relway new train

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नवरात्रि के पावन अवसर पर भारतीय रेलवे ने एक खास पहल की है। इस साल 2025 के नवरात्रि पर्व में यात्रियों को खास सुविधाएं देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-कोरबा के बीच एक नवरात्रि स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है, जो दुर्गा पूजा और नवरात्रि के मौके पर मंदिरों और धार्मिक स्थलों का दौरा करना चाहते हैं।

ट्रेन टाइमटेबल (Train Timetable)

गाड़ी नंबर 06883: नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से कोरबा (Train No. 06883: Netaji Subhash Chandra Bose (Itwari) to Korba)

यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 5 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन से रवाना होगी। रास्ते में यह ट्रेन रायपुर स्टेशन पर दोपहर 1.17 बजे और कोरबा स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी। नवरात्रि के दौरान यह ट्रेन विशेष रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलायी जा रही है।

समय सारणी (Timetable)

  • रवाना होने का समय: सुबह 5:00 बजे

  • रायपुर पहुंचने का समय: 1:17 बजे दोपहर

  • कोरबा पहुंचने का समय: 7:30 बजे शाम 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ देवीधाम स्टेशन पर रुकेंगी दस स्पेशल ट्रेनें, नवरात्र महोत्सव पर रेलवे की सौगात

रेलवे ने घटाई रेल नीर की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगी एक लीटर की बोतल

गाड़ी नंबर 06884: कोरबा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) 

वहीं दूसरी ओर गाड़ी नंबर 06884 कोरबा स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रायपुर स्टेशन पर सुबह 11.30 बजे पहुंचेगी और फिर नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) स्टेशन पर शाम 7.30 बजे पहुंचेगी।

समय सारणी (Timetable)

  • रवाना होने का समय: सुबह 5:30 बजे

  • रायपुर पहुंचने का समय: 11:30 बजे सुबह

  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पहुंचने का समय: 7:30 बजे शाम

नवरात्रि महोत्सव के लिए रेलवे द्वारा दी गई सौगात को ऐसे समझें 

स्टेशन पर ट्रेन आईं फुल, लौटने वालों की उमड़ी भीड़ - Trains arrived full at  the station crowd of returnees gathered

  1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस-कोरबा नवरात्रि स्पेशल ट्रेन 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  2. गाड़ी 06883 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से सुबह 5 बजे रवाना होकर, कोरबा शाम 7:30 बजे पहुंचेगी।
  3. गाड़ी 06884 कोरबा से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) शाम 7:30 बजे पहुंचेगी।
  4. यह ट्रेन नवरात्रि के पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष रूप से चलायी जा रही है।
  5. ट्रेन का ठहराव दोनों दिशाओं में सभी प्रमुख स्टेशनों पर होगा।

नवरात्रि यात्रा के विशेष लाभ 

विशेष ट्रेन की सुविधाएं (Special Train Facilities)

इस विशेष ट्रेन में यात्रियों को न केवल सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि नवरात्रि के अवसर पर धार्मिक उत्सवों में शामिल होने के लिए भी यह ट्रेन बेहद लाभकारी साबित होगी। यात्रियों को यात्रा के दौरान आरामदायक और समय पर पहुंचने की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन के रूट को ऐसे निर्धारित किया है कि यात्री अपने धार्मिक स्थल पर समय से पहुंच सकें।

यह खबरें भी पढ़ें...

रेलवे का नया नियम, अब ज्यादा वजन का सामान ले जाने पर लगेगा जुर्माना, इतने वजन की ही दी गई है छूट, जानें क्या है नए नियम

RRB Section Controller Recruitment 2025: भारतीय रेलवे ने ग्रेजुएट्स के लिए 368 पदों पर निकाली भर्ती

कोरबा नवरात्रि उत्सव 

कोरबा, छत्तीसगढ़ का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहाँ दुर्गा पूजा की विशेष पूजा अर्चना होती है, और नवरात्रि के दौरान यहाँ एक भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। इस ट्रेन के माध्यम से श्रद्धालु इस अवसर पर धार्मिक कार्यों में भाग ले सकते हैं और नवरात्रि के पर्व का आनंद उठा सकते हैं।

नवरात्रि रायपुर स्टेशन कोरबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस नवरात्रि स्पेशल ट्रेन भारतीय रेलवे छत्तीसगढ़
Advertisment