/sootr/media/media_files/2025/10/03/chhattisgarh-dussehra-ravan-dahan-fireworks-2025-the-sootr-2025-10-03-10-34-32.jpg)
Raipur. देशभर में विजयादशमी धूमधाम से मनाई गई, और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में रावण दहन का भव्य आयोजन हुआ। रायपुर के WRS मैदान में 101 फीट ऊंचे रावण पुतले का दहन किया गया, जिसमें राज्यपाल रामेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। रावण के दस सिर आग उगलते रहे और जलते पुतले से लगातार धमाके और भव्य आतिशबाजी होती रही। रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का भी दहन किया गया।
प्रमुख जिलों में उत्सव की झलक
दुर्ग: 98 स्थानों पर रावण दहन किया गया, जहां 21 बड़े कार्यक्रम आयोजित थे। सुरक्षा के लिए 600 जवान तैनात किए गए।
भिलाई: भगवान राम रथ पर सवार होकर पहुंचे और उत्सव में शामिल हुए।
रायगढ़: नटवर हाई स्कूल मैदान में 57 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया।
बिलासपुर: पुलिस ग्राउंड, रेलवे मैदान, नूतन चौक और साइंस कॉलेज सहित 10 से अधिक जगहों पर 60–100 फीट ऊंचे रावण बनाए गए थे। बारिश थमने के बाद भव्य आतिशबाजी हुई।
राजनांदगांव: बॉलीवुड सिंगर असीस कौर ने परफॉर्म किया, जबकि कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह उपस्थित रहे।
बारिश और तैयारी
जांजगीर-चांपा, गरियाबंद समेत कई जिलों में बारिश के कारण रावण दहन में देरी देखने को मिली। रायपुर के भाटागांव मैदान में पुतले को आग लगाने से पहले बारिश से बचाने के लिए वॉटरप्रूफिंग की गई, जबकि बिलासपुर के नूतन चौक स्थित गर्ल्स स्कूल मैदान में भी रावण दहन से पहले हल्की बारिश हुई। बारिश थमने के बाद दोनों ही जगहों पर उत्सव धूमधाम और भव्य आतिशबाजी के साथ जारी रहा।
ये खबर भी पढ़ें... Bijapur: दशहरा से पहले नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या... लगाया जासूसी का आरोप
छत्तीसगढ़ में दशहरा उत्सव कैसा रहा?
|
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में दशहरा के दिन शराब नहीं पी सकेंगे लोग, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह
जनता की भागीदारी
छत्तीसगढ़ में विजयादशमी पर्व पर रावण दहन देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उत्सव (CG Dussehra 2025) का भरपूर आनंद लिया। जलते पुतलों से निकलती आग और भव्य आतिशबाजी ने दशहरा को और भी रंगीन, रोमांचक और यादगार बना दिया, जिससे दर्शकों में उत्साह और उमंग का माहौल बना रहा।