छत्तीसगढ़ के किसान ने Dream11 में जीते 4 करोड़ रुपए, गांव में खुशी की लहर

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भोथली गांव के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने Dream11 ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर चार करोड़ रूपए का इनाम जीतकर सबको चौंका दिया है।

author-image
Harrison Masih
एडिट
New Update
Chhattisgarh farmer wins 4 crore rupees in Dream11 balod the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के भोथली गांव के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवक ने Dream11 ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर चार करोड़ रूपए का इनाम जीतकर सबको चौंका दिया है। यह इनाम उसे आईपीएल 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में बनाई गई परफेक्ट टीम के लिए मिला।

ये खबर भी पढ़ें... किसान अब गर्मी में भी कमा रहे मुनाफा, पारंपरिक खेती से हटकर मूंगफली की खेती

39 रुपए का निवेश, करोड़ों की कमाई

कीर्तन साहू नाम के इस युवक ने मात्र ₹39 का निवेश कर Dream11 में टीम बनाई थी। 1 जून को हुए मुंबई बनाम पंजाब सेमीफाइनल मैच में उसकी टीम को फर्स्ट रैंक हासिल हुई, जिससे उसे चार करोड़ रुपए का इनाम मिला। इनाम पर 30% टैक्स की कटौती के बाद शेष राशि सीधे उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... भाजपा नेत्री ज्योति महंत पर FIR दर्ज, किसान से मारपीट का वीडियो हुआ था वायरल

खेती-किसानी के साथ क्रिकेट का शौक

कीर्तन साहू पेशे से किसान हैं और खेती-किसानी के साथ क्रिकेट का गहरा शौक रखते हैं। क्रिकेट की समझ और ऑनलाइन गेमिंग की बारीकियों को उन्होंने यूट्यूब से सीखा। दो साल से Dream11 खेल रहे कीर्तन ने कई बार छोटे-मोटे इनाम जीते थे, लेकिन इस बार की सफलता ने उनकी किस्मत ही बदल दी।

ये खबर भी पढ़ें... एमपी में सिर्फ इन किसानों को ही मिलेगी किसान सम्मान निधि, सरकार करने जा रही सख्ती

सपनों को देने वाला आकार

Dream11 में 4 करोड़ जीतने के बाद कीर्तन ने बताया कि वह इस धनराशि से नया घर बनवाना चाहता है, गांव में जमीन खरीदना चाहता है और अपना स्वतः का व्यवसाय शुरू करने की योजना भी बना रहा है।

गांव में जश्न का माहौल

भोथली गांव में कीर्तन की इस बड़ी जीत से जश्न का माहौल है। परिजन, मित्र और ग्रामीण लगातार बधाई देने उनके घर पहुंच रहे हैं। एक साधारण किसान के बेटे द्वारा इतनी बड़ी सफलता हासिल करना पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें... बुजुर्ग किसान ऐसे ले सकते हैं PM किसान मानधन योजना से 3000 की पेंशन

Balod News | किसान ने जीते 4 करोड़ | Dream11 में जीते पैसे | Chhattisgarh News | online gaming app

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News Balod News online gaming app किसान ने जीते 4 करोड़ Dream11 में जीते पैसे