सचिवालय के अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव, 16 लोगों के नए प्रभार की लिस्ट जारी

छग के सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय में पदस्थ 16 अनुभाग अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव किया है। इस लिस्ट में सामान्य प्रशासन विभाग से लेकर गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं।

author-image
VINAY VERMA
New Update
chhattisgarh-gad-transfers-16-section-officers-raipur-order-issued the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवालय में पदस्थ 16 अनुभाग अधिकारियों के जिम्मेदारी में बदलाव किया है। इस लिस्ट में सामान्य प्रशासन विभाग से लेकर गृह विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी शामिल हैं। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की उपसचिव अंशिका ऋषि पांडेय ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक यह पदस्थापना आगामी आदेश या अस्थाई रुप से जारी किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। 

मुकेश साकार का नहीं बदला प्रभार

सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी आदेश में एक नाम ऐसा भी है जिसे लेकर भी चर्चा है। वह नाम मुकेश साकार का है। दरअसल मुकेश साकार सामान्य प्रशासन विभाग में अनुभाग अधिकारी के रुप में पदस्थ हैं। ट्रांसफर लिस्ट में उनका नाम भी है लेकिन नवीन पदस्थापना की जगह यशावत लिखा है। यानी मुकेश साकार का नाम ट्रांसफर लिस्ट में है लेकिन वे अपनी पुरानी जगह पर ही जमें रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... 

शिक्षा विभाग में जंबो तबादले : 620 प्राचार्य और समकक्ष अधिकारियों को इधर-उधर करने के आदेश जारी

नौकरशाही में फेरबदल : 142 RPS के तबादले, 22 RAS अधिकारियों को भी कर दिया इधर-उधर

लिस्ट में इनका नाम....

अभिलाषा दास - सामान्य प्रशासन विभाग 
मुकेश तांडी - कृषि विकास एवं किसान कल्याण
अंजू शर्मा- उर्जा विभाग 
आशीष कुमार अग्रवाल आदिम जाति विकास विभाग
शबीहा परवीन खान उच्च शिक्षा विभाग
ज्योति पटेल- महिला एवं बाल विकास विभाग
स्नेहा यादव- गृह विभाग
मुकेश शाकार- सामान्य प्रशासन विभाग में यथावत
सुनील गिरड़कर- वित्त विभाग
सीमा साहू- सामान्य प्रशासन विभाग(लेखा शाखा)
महेंद्र कुमार मांडले- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग 
राधेश्याम भोई- महिला एवं बाल विकास विभाग
प्रफुल्ल टोप्पो- वित्त विभाग
प्रवीण रिछारिया- जेल विभाग के साथ जल संसाधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार
विजय लाल जाटवर- धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग
सतीश संह राजपूत - सामान्य प्रशासन विभाग

ये खबर भी पढ़ें... 

राजस्थान में देर रात 48 आईएएस अफसरों के तबादले, अखिल अरोड़ा होंगे सीएमओ में एसीएस

भजनलाल सरकार ने बदली वन सेवा की सूरत, 33 IFS के तबादले, शिखा मेहरा को बनाया मुख्य वन संरक्षक

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ Raipur उपसचिव अंशिका ऋषि पांडेय
Advertisment