/sootr/media/media_files/2025/11/16/jaipur-2025-11-16-14-39-48.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. राजस्थान की नौकरशाही में फेरबदल की बयार चल रही है। पहले आईएएस और आईपीएस की जम्बो लिस्ट आई थी, तो अब आरएएस और आईपीएस की लिस्ट आ रही हैं। दो सप्ताह पहले करीब पौने दो सौ आईपीएस की लिस्ट आई थी। अब गृह विभाग ने शनिवार देर रात आदेश जारी कर 142 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है। उधर, सरकार ने 22 आरएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।
यह दी गई जिम्मेदारी
पुलिस अधीक्षकों के तबादले में तीन अफसरों को नवगठित महिला बटालियनों में डिप्टी कमाडेंट के पद का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। यह अतिरिक्त कार्यभार उन्हें अगले आदेश तक संभालना होगा। जोधपुर में डिप्टी कमांडेंट प्रथम बटालियन आरएसी के राजीव कुमार परिहार को डिप्टी कमांडेंट अमृता देवी महिला बटालियन बाडमेर की जिम्मेदारी भी दी गई है।
भजनलाल सरकार की सर्जरी : राजस्थान की खाकी में जंबो बदलाव, 180 RPS के किए तबादले
इनको मिली यह कमान
वहीं अजमेर में डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन की प्रीति कांकाणी को, डिप्टी कमांडेंट पदमिनी महिला बटालियन सीकर और जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पुलिस अधीक्षक केंद्रीय भंडार पुलिस मुख्यालय) के यशपाल त्रिपाठी को डिप्टी कमांडेंट कालीबाई महिला बटालियन अलवर की कमान भी सौंपी गई है।
ये अधिकारी जयपुर से बाहर भेजे गए
नौकरशाही में बदलाव में जयपुर से कई अधिकारियों के बाहर भेजने के आदेश हुए हैं। इनमें अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध एवं सतर्कता पुलिस कमिश्नरेट जयपुर विमल सिंह का एएसपी कुचामन के पद पर तबादला किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बर्गलरी एंड थैफ्ट पुलिस कमिश्नरेट जयपुर पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी अब एएसपी मालपुरा, टोंक की जिम्मेदारी संभालेंगे। पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व आयोजना आधुनिकीकरण एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय जयपुर लोकेश मीणा का एएसपी नीमकाथाना के पद पर ट्रांसफर किया गया है।
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में भर्ती प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू, जल्दी करें आवेदन
इन अधिकारियों को जयपुर में पोस्टिंग
तबादला सूची में जयपुर में अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है। इनमें एएसपी कामां, डीग महेश मीना अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय पूर्व) पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में नियुक्त किए गए हैं। एएसपी मालपुरा (टोंक) मोटाराम बेनीवाल अब लीव रिजर्व कार्यालय महानिदेशक पुलिस प्रशिक्षण राजस्थान जयपुर में अपनी सेवाएं देंगे।
सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
इनको यहां लगाया
एएसपी हनुमानगढ़ जनेश सिंह तंवर का एचसीएमयू जयपुर के पद पर ट्रांसफर किया गया है। सौरभ कोठारी एएसपी सीआईडी एसएसबी जयपुर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। चिरंजी लाल मीना सीआईडी एसएसबी जयपुर में नियुक्त किए हैं। एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सेल दौसा गुरुशरण राव अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त त्वरित अनुसंधान सेल पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में सेवाएं देंगे।
22 आरएएस अफसरों के तबादले
राज्य सरकार ने शनिवार देर रात ही 22 RAS अफसरों के तबादले और पोस्टिंग की है। 5 आरएएस अफसरों के तबादले किए हैं, 4 एपीओ चल रहे अफसरों को पोस्टिंग दी है। तहसीलदार से प्रमोट होकर आरएएस बनने वाले 13 अफसरों को पोस्टिंग दी है।
आरएएस चंचल वर्मा को सचिव, जेडीए जोधपुर, पूजा सक्सेना एडीएम भीनमाल, सुरेश कुमार हरसोलिया एसडीओ उज्जैन, मुकेश चंद मीणा मोहनगढ़ जैसलमेर, धारा सहायक कलेक्टर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर), अशोक त्यागी को एचसीएम रीपा जयपुर, अंशुल आमेरिया को भूमि अवाप्ति अधिकारी यूआईटी चित्तौड़गढ़ लगाया है।
वी. श्रीनिवास हो सकते हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने जारी किए उनके रिलीव ऑर्डर
दो सप्ताह पहले 180 आरपीएस के तबादले
दो सप्ताह पहले सरकार ने 180 RPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। बीजेपी नेता से मारपीट मामले में विवादों में रहे डीएसपी भूराराम खिलेरी को बांसवाड़ा भेजा गया है। जयपुर कोतवाली एसीपी अनूप सिंह को जेडीए में डीएसपी के पद पर पोस्टिंग दी गई है।
किशोर सिंह को एसीपी पुलिस लाइन से डीसीपी ट्रैफिक जयपुर लगाया गया है। मुकेश जोशी को डीएसपी लीव रिजर्व से सर्किल ऑफिसर जमवारामगढ़, शिवरतन गोदारा को बीकानेर शहर की जिम्मेदारी दी गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us