/sootr/media/media_files/2025/11/16/v-srinivas-2025-11-16-11-58-04.jpeg)
Photograph: (the sootr)
Jaipur. वरिष्ठ आईएएस वी. श्रीनिवास को राजस्थान का मुख्य सचिव बनाया गया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने रविवार को श्रीनिवास के मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति आदेश जारी किए। वे सोमवार को पदभार संभालेंगे। श्रीनिवास मौजूदा मुख्य सचिव सुधांश पंत से पदभार लेंगे। साथ ही सोमवार को लंच मीटिंग में प्रदेश के प्रशासनिक विषय और सरकार के कार्यक्रमों पर बातचीत करेंगे।
श्रीनिवास सात साल से दिल्ली में विभिन्न विभागों में पदस्थापित रहे। दो दिन पहले ही राज्य सरकार की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने उनके रिलीव ऑर्डर जारी किए थे। तभी से उनके मुख्य सचिव बनना तय माना जा रहा था। हाल ही में दिल्ली दौरे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी मिले थे श्रीनिवास।
वी. श्रीनिवास हो सकते हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव, केंद्र सरकार ने जारी किए उनके रिलीव ऑर्डर
पंत के ट्रांसफर के बाद नए चेहरे की तलाश
मुख्य सचिव सुधांश पंत के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति आदेश के बाद मुख्य सचिव के नए चेहरे के नामों की चर्चा शुरू हो गई थी। हर तरफ यही सवाल था कि अब मुख्य सचिव कौन बनेगा। ब्यूरोक्रेसी में यह सबसे बड़ा सवाल था। चर्चा में 6 सीनियर आईएएस के नाम बताए जा रहे थे, जिनमें से तीन दिल्ली में पदस्थापित हैं और तीन राजस्थान के थे। दिल्ली में पदस्थापित रजत मिश्रा, वी. श्रीनिवासन और तन्मय कुमार के नाम चर्चा में रहे।
राजस्थान में मुख्य सचिव के लिए लॉबिंग तेज, 6 IAS दौड़ में सबसे आगे, दिल्ली से ही लगेगी नाम पर मुहर
इस विभाग में थे श्रीनिवास
श्रीनिवास भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशनर्स वेलफेयर विभाग में सचिव हैं। वे लंबे समय से दिल्ली में ही विभिन्न विभागों में रहे। वे पीएमओ ऑफिस के भरोसेमंद ऑफिसर में माने जाते हैं।
पंत के दिल्ली ट्रांसफर ऑर्डर के साथ ही इनका नाम भी मुख्य सचिव की दौड़ में रहा। 1 जनवरी, 2024 को राजस्थान के मुख्य सचिव का पद संभालने वाले पंत का ट्रांसफर दिल्ली कर दिया है। वे दिल्ली में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव का पदभार संभालेंगे।
PCC चीफ डोटासरा ने बिहार में एग्जिट पोल को बताया फर्जी, मुख्य सचिव के बहाने भजन सरकार को घेरा
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/16/order-2025-11-16-12-00-48.jpeg)
ये आईएएस भी थे दौड़ में
मुख्य सचिव की दौड़ में 6 नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहे। दिल्ली से रजत मिश्रा, वी. श्रीनिवास और तन्मय कुमार। वहीं राजस्थान से एसीएस अभय कुमार, एसीएस अखिल अरोड़ा और एसीएस शिखर अग्रवाल। शिखर सीएमओ में हैं। वहीं वरिष्ठता में अभय सबसे आगे थे।
पंत जब विदेश यात्रा पर गए थे, तो अभय को मुख्य सचिव का चार्ज दिया गया था। अखिल भी बेदाग छवि वाले हैं और वित्त विभाग का लंबा अनुभव है। मुख्य सचिव की दौड़ में शुभ्रा सिंह, सुबोध अग्रवाल, अपर्णा अरोड़ा का नाम भी रहा।
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में आखिर हो ही गया बड़ा धमाका, मुख्य सचिव सुधांश पंत को दिल्ली भेजा गया
दिल्ली से तय हुआ नाम
मुख्य सचिव के नाम की घोषणा पहले भी दिल्ली से हुई थी। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर दिल्ली में पदस्थापित पंत को मुख्य सचिव बनाकर भेजा गया था। अब फिर से दिल्ली में पदस्थापित श्रीनिवास सीएस बनकर आ रहे हैं। राजस्थान सरकार तीन वरिष्ठ आईएएस के नाम का पैनल केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को भेजती है। वहां से एक नाम की घोषणा होती है।
मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद: मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव अध्यक्ष, फिर भी परिषद की हालत खराब
पूर्व पीएम राव के रिश्तेदार हैं श्रीनिवास
श्रीनिवास वरिष्ठ आईएएस हैं और प्रमुख पदों पर रहे हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के भी रिश्तेदार हैं। उनकी पत्नी प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की दोहिती है। श्रीनिवास पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल के भी निजी सचिव रहे हैं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us