PCC चीफ डोटासरा ने बिहार में एग्जिट पोल को बताया फर्जी, मुख्य सचिव के बहाने भजन सरकार को घेरा

राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और अंता उपचुनाव में कांग्रेस के बड़े अंतर से चुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने एग्जिट पोल को फर्जी बताते हुए लोकसभा चुनाव का उदाहरण दिया।

author-image
Mukesh Sharma
New Update
dotasara

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिहार चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए सरकार बनने के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें फर्जी कहा है। उनका कहना है कि एग्जिट पोल तो फर्जी होते हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव में भी सभी एग्जिट पोल ने एनडीए को कितनी सीटें दी थीं और कितनी सीटों पर आकर एनडीए टिकी थी! एक एग्जिट पोल करने वाला तो टीवी पर रो पड़ा था। डोटासरा बुधवार को जयपुर में एसआईआर को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। 

एक RAS का ट्रांसफर तो करवा नहीं सकते और बातें कर रहे हैं मंत्री बनाने की, डोटासरा का राठौड़ पर तंज

बिहार और अंता उपचुनाव में जीत का दावा

डोटासरा ने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने और अंता उपचुनाव में कांग्रेस के बड़े अंतर से चुनाव जीतने का दावा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दुष्प्रचार करने के साथ ही सत्ता का दुरुपयोग करते हैं और इस बार बिहार से इनका पूरी तरह से सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

मुख्य सचिव ने टास्क पूरा नहीं किया

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के अचानक दिल्ली प्रतिनियुक्ति पर जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह कोई टास्क पूरा नहीं कर पाए हैं, इसलिए उन्हें दिल्ली बुलाकर ठंडी जगह लगा दिया है। अब यह टास्क क्या था, यह भी जल्द ही सामने आ जाएगा।  

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन : उमड़ी भीड़ में गहलोत और पायलट गुट के नेता भी हुए शामिल

दोनों हाथों से लूट रहे

उन्होंने कहा कि अब तक कबाड़ा ही हो रहा था, क्योंकि बीजेपी और ब्यूरोक्रसी दोनों ही लड़ रहे हैं और दोनों ही मिलकर दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने में लगे हैं। प्रदेश किसी एक की जागीर नहीं सबका है और यदि लूट और बेईमानी होती है, तो आवाज उठाने का दायित्व सबका है। गुजरात मॉडल और अब तो कमीशन तो पीछे छूट गया है, अब तो सीधे हिस्सेदारी होती है। 

अंता में 50 पुलिसवालों को भेजा 

डोटासरा ने कहा कि अंता में जहां कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता ठहरे हुए थे, उनमें तीन-तीन बार 50-50 पुलिसवालों को भेजा गया। उन्होंने कहा कि मेरे पहुंचने के बाद भी पुलिस भेजी गई और पूछने के बाद भी कारण नहीं बताया। जिला प्रशासन से पूछने पर उन्होंने पुलिस भेजने से इनकार किया और माफी भी मांगने लगे।

डोटासरा पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गंभीर आरोप, कहा-उन्होंने शिक्षकों के तबादले पैसे लेकर किए

वोट चोरी के खिलाफ 15 लाख हस्ताक्षर

डोटासरा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के वोट चोरी के खिलाफ एक महीने तक चले हस्ताक्षर अभियान में 11 लाख हस्ताक्षर आ चुके हैं और चार लाख बुधवार को आएंगे। इस तरह कुल मिलाकर 15 लाख हस्ताक्षर वाले फॉर्म आ चुके हैं। इन्हें जल्दी ही एआईसीसी को भेजकर राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।  

राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत

एसआईआर पर रखेंगे पैनी निगाह

डोटासरा ने बताया कि वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान बुधवार को समापन हो गया है और एआईसीसी के निर्देशानुसार ध्वज वंदना की है। अब वोट चोरी के खिलाफ दूसरे चरण का अभियान शुरू करेंगे। नवंबर के आखिरी सप्ताह में दिल्ली में बड़ी रैली भी होगी। 

हमने कार्यकर्ता प्रशिक्षित किए

उन्होंने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ अभियान की समीक्षा कर कमियों का पता लगाएंगे। एसआईआर को लेकर हमने कार्यशाला की है, क्योंकि भाजपा यहां भी वोट चोरी के जरिए निकाय और पंचायत चुनाव में अपना दमखम दिखाने जा रही है। हालांकि उनकी चुनाव करवाने की हिम्मत नहीं हो रही, लेकिन हमने कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण रखा है। 

डोटासरा बोले-प्रदेश का दुर्भाग्य कि पर्ची से सरकार चल रही, दिलावर का पलटवार-डोटासरा बेईमान

52 हजार बीएलए की लिस्ट तैयार

डोटासरा ने बताया कि 52 हजार 439 बीएलए की लिस्ट तैयार की है। वहां बीएलए को प्रशिक्षण देने के लिए ऑब्जर्वर नियुक्त करेंगे। जिन बूथों पर कार्यकर्ता सक्रिय नहीं हैं, उनकी जगह दूसरे लोगों को लगाया जाएगा। हमारा मकसद है कि 52 हजार बूथों पर कार्यकर्ता पूरी तरह सक्रिय रहें, ताकि एसआईआर की प्रक्रिया पर पैनी नजर रखी जाए।

मुख्य सचिव सुधांश पंत महागठबंधन अंता उपचुनाव एनडीए एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव कांग्रेस राजस्थान गोविंद सिंह डोटासरा एसआईआर
Advertisment