डोटासरा बोले-प्रदेश का दुर्भाग्य कि पर्ची से सरकार चल रही, दिलावर का पलटवार-डोटासरा बेईमान

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्य सरकार को विवेकहीन पर्ची सरकार बताया। उधर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा को मित्र बताते हुए आचरण से बेईमान बताया।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
dotasara and dilawar

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का दुर्भाग्य है कि राजस्थान में पर्ची सरकार चल रही है। मुख्यमंत्री अपने विवेक से काम करने के स्थान पर पर्ची से काम कर रहे हैं। 

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा को अपना मित्र बताते हुए उन्हें आचरण से बेईमान बताया है। दिलावर राज्य में स्कूटी योजना बंद करने के डोटासरा के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

सरकार ही लीक है...

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता कि सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे से पहले उनका भाषण और प्रेस नोट लीक हो जाते हैं। मुख्यमंत्री का भाषण और प्रेस नोट दौरे से पूर्व लीक होने से स्पष्ट है कि मुख्यमंत्री केवल लिखकर आई पर्ची ही पढ़ते हैं। उन्हें अपने विवेक से काम करने या बोलने की भी अनुमति नहीं है। 

उन्होंने कहा कि सरकार में मुख्यमंत्री के भाषण उनके बोलने से पहले लीक हो रहे हैं, भाजपा की कार्यकारिणी घोषित होने से पूर्व लीक हो रही है, मुख्यमंत्री अपने दौरे पर क्या भेंट ले गए हैं, यह जानकारी लीक हो रही है। यह पूरी सरकार को लीक सरकार साबित करता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व भाजपा के शीर्ष नेताओं को या तो प्रदेश में सरकार की पर्ची बदल देनी चाहिए अथवा निर्देश देने चाहिए कि मुख्यमंत्री पर्ची से काम करने की बजाए अपने विवेक से प्रदेश के हित में तथा विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करें।

मित्र हैं, लेकिन बेईमान हैं

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन वह आचरण से बेईमान हैं। कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने यह बयान राज्य सरकार के स्कूटी योजना बंद करने को लेकर डोटासरा की टिप्पणी पर दिया।  

पूर्व शिक्षामंत्री और पीसीसी चीफ डोटासरा ने मेधावी छात्राओं को स्कूटी योजना बंद करने को लेकर सोशल मीडिया पर राज्य सरकार पर निशाना साधा था। डोटासरा ने लिखा था कि यह केवल योजना में कटौती ही नहीं, बल्कि बालिका शिक्षा और बेटियों के सपने पर सीधा हमला है। 

दिलावर ने डोटासरा से सवाल किया कि 2021 से चार सालों में क्या उन्होंने स्कूटियां दी थीं? क्या उन्होंने साइकिल दी थीं? क्या उन्होंने टेबलेट दिए थे? दिलावर ने कहा कि 86 हजार टेबलेट और साढ़े दस लाख साइकिलें भजनलाल सरकार ने दी हैं और पिछले दिनों ही स्कूटियां भी हमने ही दी हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें...

प्रश्न पत्र लीक मामले में ईडी की अब तक की सबसे बड़ी कारवाई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निवास पर पहुंची ईडी

राजस्थान में आखिर पोस्टर में दिखने लगे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी

आधी- अधूरी सेना के सेनापति गोविंद सिंह डोटासरा, तीन साल बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता पूछ रहे कब पूरा होगा इंतजार

BJP अध्यक्ष CP जोशी बोले- गोविंद सिंह डोटासरा की योग्यता कितनी, सब जानते हैं,  CM गहलाेत के सामने क्या हुआ था सबकाे पता है

बंद नहीं की है योजना

दिलावर ने डोटासरा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनसे बड़ा झूठ बोलने वाला दुनिया में पैदा नहीं हुआ। योजना चालू है और बंद नहीं हुई है। वे भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। दिलावर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी कौनसी योजना है, जो हमने बंद की है। पद्माक्षी योजना हमारी थी, नाम तो इन्होंने नाम बदला था। अब हमने वापस पद्माक्षी कर दिया है। 

यह कहा डोटासरा ने

दअरसल डोटासरा ने सोशल मीडिया X पर लिखा था कि भाजपा सरकार का स्कूटी योजना बंद करने निर्णय सिर्फ एक योजना की कटौती नहीं है, बल्कि बालिका शिक्षा और बेटियों के सपनों पर सीधा हमला है। कांग्रेस सरकार ने मेधावी बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूटी योजना शुरू की, ताकि बेटियां शिक्षा में आगे बढ़ सकें, उनका मनोबल बढ़े और दूर-दराज क्षेत्रों में वो आसानी से स्कूल-कॉलेज जा सकें। 

पर भाजपा ने ना सिर्फ योजना का नाम बदला, बल्कि पुरस्कार राशि भी 25 हजार तक घटा दी और स्कूटी देने की व्यवस्था ही बंद कर दी। भाजपा सरकार ने फिर साबित कर दिया कि उसे ना बेटियों की पढ़ाई की चिंता है और ना उनके हौसले की कद्र है।

FAQ

1. डोटासरा ने राज्य सरकार को क्यों 'पर्ची सरकार' कहा?
डोटासरा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री केवल पर्चियों पर निर्भर रहते हैं और खुद विवेक से निर्णय नहीं लेते।
2. मदन दिलावर ने डोटासरा पर क्या आरोप लगाया?
मदन दिलावर ने डोटासरा को उनका मित्र बताते हुए उन्हें आचरण से बेईमान कहा और कहा कि वे झूठ फैला रहे हैं।
3. स्कूटी योजना के बारे में डोटासरा का क्या कहना था?
डोटासरा ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्कूटी योजना को बंद करके बालिका शिक्षा और बेटियों के सपनों पर हमला किया है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

सीएम भजनलाल शर्मा कांग्रेस राजस्थान कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गोविंद सिंह डोटासरा मदन दिलावर