/sootr/media/media_files/2025/11/03/govind-and-madan-2025-11-03-14-51-04.jpg)
Photograph: (the sootr)
Kota. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ पर तंज कसते हुए कहा है कि वह एक आरएएएस का ट्रांसफर तो करवा नहीं सकते और बातें कर रहे हैं मंत्री बनाने की। डोटासरा के अनुसार, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अंता उपचुनाव जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार को मंत्री बनाए जाने का बयान दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का जन्मदिन : उमड़ी भीड़ में गहलोत और पायलट गुट के नेता भी हुए शामिल
टीटी के बहाने घेरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने उनके इसी बयान पर तंज कसते हुए इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी बताया है। डोटासरा अंता जाने से पहले कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बात कर रहे थे। डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने करणपुर उपचुनाव से प्रत्याशी सुरेंद्रपाल टीटी को मंत्री बनाया था, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें अग्निवीर बना दिया।
डोटासरा पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का गंभीर आरोप, कहा-उन्होंने शिक्षकों के तबादले पैसे लेकर किए
खुद ही मगरमच्छ हो रहे
डोटासरा ने अंता से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया को भ्रष्टाचारी बताने पर कहा कि यह केवल चुनावी हथकंडा है। यदि ऐसा है तो दो साल से भाजपा के लोग क्या कर रहे हैं। उनकी डबल इंजन सरकार ने अब तक जांच क्यों नहीं करवाई। यदि कुछ होता तो अब तक ईडी, सीबीआई व इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर चुके होते। डोटासरा ने कहा कि पहले यही लोग कहते थे कि मगरमच्छ पकड़ेंगे तो अब कहां गए मगरमच्छ? यह तो खुद ही मगरमच्छ हो रहे हैं।
राजस्थान में भी गुजरात का भ्रष्टाचार
डोटासरा ने आरोप लगाया है कि राजस्थान में भी भाजपा सरकार ने गुजरात मॉडल का भ्रष्टाचार लागू कर दिया है, क्योंकि गुजरात में जितने नए प्रोजेक्ट आते हैं, उनमें नेता और अधिकारी कमीशन की जगह हिस्सा मांगते हैं। अब राजस्थान में भी यही हो रहा है, लेकिन यहां नेता नहीं बल्कि अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं, क्योंकि यहां नेता बेदम हैं और आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।
राजस्थान में कांग्रेस लाएगी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव! डोटासरा ने दिए संकेत
राज्य को बनाया केंद्र शासित प्रदेश
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने दो साल में राजस्थान को स्वतंत्र राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बना दिया है। उनकी सरकार की न कोई नीति है और ना ही कोई योजना। राज्य सरकार तो अपने हिस्से का पूरा बजट भी केंद्र से नहीं ला पा रही है। केंद्र सरकार इनको पेड़ लगाने और दूसरे काम देती रहती है और यह प्रदेश में घूमते रहते हैं। राज्य में ब्यूरोक्रेसी हावी है, जनप्रतिनिधियों की चल नहीं रही।
डोटासरा बोले-प्रदेश का दुर्भाग्य कि पर्ची से सरकार चल रही, दिलावर का पलटवार-डोटासरा बेईमान
सीएम और वित्त आयोग से सवाल
भाजपा सरकार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव करवा नहीं पा रही है और एसआईआर के जरिए वोट चोरी की साजिश रच रही है। इसीलिए निकाय चुनाव लंबित हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी, क्योंकि हमने 52 हजार बूथ पर अपने कार्यकर्ता तैनात कर दिए हैं। निकायों को वित्त आयोग आबादी के आधार पर पैसा देता है और केंद्र भी पैसा देता है, लेकिन पांच साल में चुनाव नहीं होने पर पैसा रोकने का नियम है। ऐसे में वित्त आयोग अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी बताएं कि वे इनको पैसा कहां से और कैसे देंगे।
इस्तेमाल करके फेंक देती है भाजपा, धनखड़ के इस्तीफे के बहाने डोटासरा ने साधा निशाना
चुनाव लड़ें, लेकिन भाषा मर्यादित हो
डोटासरा ने निर्दलीय नरेश मीणा के समीकरण बिगाड़ने पर कहा कि वह दो बार भाग्य आजमा चुके हैं और अब फिर चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव लड़ने की छूट सबको है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी की तीन पीढ़ियों को चुनाव नहीं लड़ने देने की धमकियां देना उचित नहीं है। यह लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं है। प्रत्याशी कोई भी हो, उसे भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us