नए रेल बजट में छत्तीसगढ़ को मिला 6925 करोड़ रुपए, यहां होंगे खर्च

नए रेल बजट में छत्तीसगढ़ को मिला 6925 करोड़ रुपए का सौगात मिला है। इस फंड से रेलवे का विस्तार तेज होगा, यात्रियों को नई सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेश का रेलवे नेटवर्क और मजबूत बनेगा।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Chhattisgarh got 6925 crore rupees in new railway budget
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत सरकार के नए रेल बजट में छत्तीसगढ़ को 6925 करोड़ रुपए की सौगात मिली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे प्रदेश के रेलवे विकास के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। वहीं, छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस बजट के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे राज्य में रेलवे नेटवर्क का विस्तार और कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

कोयला घोटाला केस में आरोपी सूर्यकांत तिवारी की प्रॉपर्टी अटैच

बजट में मिले फंड का होगा यह उपयोग

- ट्रेनों की संख्या बढ़ाने में होगा।

- रेल लाइनों को दोहरीकरण करने में होगा।

  • पुलों के निर्माण और स्टेशनों के आधुनिकीकरण में होगा।

डाक मतपत्र... चुनाव में ड्यूटी करने वाले कर्मचारी नहीं डाल पाएंगे वोट

बीते 11 सालों में छत्तीसगढ़ में बड़े काम

  • 1125 किमी नई रेल पटरियां बिछाई गईं
    - राज्य का 100% रेलवे नेटवर्क विद्युतीकृत, पिछले 11 सालों में 350 किमी का विद्युतीकरण
    - वर्तमान में 26 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं, कुल लागत 38,378 करोड़ रुपए
    - सरडेगा–भालुमुड़ा डबल लाइन (37 किमी, 1,360 करोड़ की लागत) को मंजूरी
    - 1,105 रूट किलोमीटर में कवच सुरक्षा प्रणाली स्वीकृत, 365 किमी में काम जारी
    - रायपुर स्टेशन पर 463 करोड़, दुर्ग में 456 करोड़ और बिलासपुर में 435 करोड़ से निर्माण कार्य

अफसर की रोड एक्सीडेंट में मौत, तेज स्पीड सरकारी गाड़ी पेड़ से टकराई

स्टेशनों का होगा कायाकल्प

छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों को 1,672 करोड़ रुपए की लागत से अमृत स्टेशन योजना के तहत आधुनिक बनाया जाएगा।

पिछले 11 सालों में हुए ये काम

- 148 रेल पुल और अंडरब्रिज बनाए गए
- 119 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई
- 20 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर स्थापित किए गए
- 2 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हुईं, जिससे 5 जिले सीधे जुड़ गए

रेल बजट में मिले इस बड़े निवेश से छत्तीसगढ़ में रेलवे का विस्तार तेज होगा, यात्रियों को नई सुविधाएं मिलेंगी और प्रदेश का रेलवे नेटवर्क और मजबूत बनेगा।

CG Breaking : निकाय चुनाव में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे...

CG News Chhattisgarh Railway News CG Railway cg railways cg news update Chhattisgarh Railway chhattisgarh railway update cg railway update cg news today