बस्तर में लगेंगे 5 हजार मोबाइल टावर, 1,000 गांवों को मिलेगा फायदा

छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों के लिए 5,000 नए मोबाइल टावर लगाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। इन टावरों के लगने से बस्तर और सरगुजा के 1,000 से अधिक गांवों में पहली बार मोबाइल नेटवर्क पहुंचेगा।

author-image
Harrison Masih
New Update
5000 new mobile towers
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bastar. माओवादी प्रभावित इलाकों के हिंसामुक्त होते ही छत्तीसगढ़ में डिजिटल क्रांति को तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने पीएम जनमन और नियद नेल्ला नार योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार को 5000 नए मोबाइल टावर लगाने का एक बड़ा प्रस्ताव भेजा है।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य उन 'डार्क जोन' को खत्म करना है जहां आज भी लोग मोबाइल सिग्नल के लिए तरस रहे हैं।

बस्तर और सुदूर गांवों में पहुंचेंगे 5,000 टावर

राज्य सरकार ने 'डिजिटल भारत निधि' (पूर्व में USOF) के तहत इन टावरों की मांग की है। लक्ष्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को माओवादी हिंसा से मुक्त करने के लक्ष्य के साथ ही बस्तर के 500 से अधिक गांवों में नेटवर्क पहुंचाना।

मौजूदा स्थिति: प्रदेश में अभी भी लगभग 1,000 गांव ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्क शून्य है। इससे ग्रामीण न तो ऑनलाइन सरकारी योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं और न ही आपातकालीन सेवाओं (जैसे 108 एंबुलेंस) का।

सबसे ज्यादा टावर बस्तर संभाग के जिलों (बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर) के साथ-साथ सरगुजा और जशपुर के पहाड़ी इलाकों में लगाए जाएंगे।

ये खबरें भी पढ़ें... 

केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, नक्सल प्रभावित इलाकों में लगाए जाएंगे 400 नए BSNL टावर

GIS Summit के लिए मानव संग्रहालय में लगेंगे 3 नए मोबाइल टावर

जमीनी हकीकत: जहां एंबुलेंस बुलाने के लिए भी नहीं है नेटवर्क

प्रस्ताव में उन क्षेत्रों का विशेष जिक्र किया गया है जहां संचार सुविधाएं पूरी तरह ठप हैं:

  • भरतपुर-सोनहत: यहां के 337 गांवों में से 47 गांवों में एक भी मोबाइल टावर नहीं है।
  • कांकेर का दबेना गांव: 1,000 से ज्यादा की आबादी होने के बावजूद यह गांव आज भी डिजिटल युग से कटा हुआ है।

बस्तर में अब तक की प्रगति

राज्य सरकार और केंद्र के आपसी समन्वय से बस्तर में तकनीकी विस्तार जारी है:

  • 671 टावर अब तक बस्तर में लगाए जा चुके हैं।
  • 365 टावरों पर हाई-स्पीड 4G इंटरनेट सेवा चालू है।
  • 513 नए 4G टावर हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।

शहरी क्षेत्रों में 5G का विस्तार

ग्रामीण इलाकों में 4G कनेक्टिविटी पर जोर दिया जा रहा है, वहीं प्रदेश के प्रमुख शहरों में 5G नेटवर्क का विस्तार तेजी से हो रहा है:

  • वोडाफोन-आइडिया (Vi): जल्द ही रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और भिलाई में 5G सेवा लॉन्च करेगी।
  • जियो और एयरटेल: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल पहले ही इन शहरों में 5G दे रहे हैं और अब वे ग्रामीण क्षेत्रों की ओर बढ़ रहे हैं।

विकास की नई पहचान 'नेटवर्क'

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की 'मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना' का उद्देश्य केवल कॉल की सुविधा देना नहीं, बल्कि ई-गवर्नेंस, ऑनलाइन शिक्षा और बैंकिंग सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

मोबाइल में बिना इंटरनेट दिखेगा कॉलर का नाम, TRAI की नई सेवा

राजस्थान में साइबर ठगी का नया पैंतरा, मोबाइल टावर के नाम पर धोखाधड़ी, जानें कैसे करें बचाव

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय डिजिटल क्रांति Bastar बस्तर 5000 नए मोबाइल टावर नियद नेल्ला नार योजना
Advertisment