छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, तलाक के बाद पति की संपत्ति पर पत्नी का कोई हक नहीं

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने तलाक के बाद पति की संपत्ति पर पत्नी के अधिकार को लेकर एक अहम फैसला सुनाया है। जस्टिस एनके व्यास की एकल पीठ ने स्पष्ट किया कि तलाक के बाद पत्नी का वैवाहिक दर्जा समाप्त हो जाता है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Chhattisgarh High Court big decision the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाक के बाद पति की संपत्ति पर पत्नी के अधिकार को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। जस्टिस एनके व्यास की एकल पीठ ने स्पष्ट किया कि तलाक के बाद पत्नी का वैवाहिक दर्जा समाप्त हो जाता है, और ऐसी स्थिति में वह पूर्व पति की संपत्ति पर कोई दावा नहीं कर सकती। इस फैसले के तहत एक तलाकशुदा महिला की याचिका खारिज कर दी गई, जिसमें वह अपने पूर्व पति के मकान पर हक जता रही थी।

ये खबर भी पढ़ें... एम्बुलेंस लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार और रेलवे को मुआवजे का आदेश

महिला ने पूर्व पति के मकान पर किया दावा 

मामला रायगढ़ का है, जहां एक महिला ने अपने पूर्व पति के मकान पर दावा किया था। पति, जो जिंदल स्टील प्लांट का कर्मचारी है, ने 11 मई 2007 को महिला से प्रेम विवाह किया था। हालांकि, वैवाहिक जीवन में अनबन और पत्नी के कथित खराब व्यवहार के कारण दोनों 2010 से अलग-अलग रहने लगे। पति ने तलाक के लिए रायगढ़ फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की, और 31 मार्च 2014 को कोर्ट ने तलाक का आदेश जारी कर दिया।

तलाक के बाद पत्नी ने पति की संपत्ति पर दावा ठोका और 2005 में पति द्वारा खरीदे गए मकान पर कथित तौर पर कुछ लोगों के साथ मिलकर जबरन कब्जा कर लिया। यह मकान पति ने विवाह से पहले खरीदा था और इसे किराए पर दिया हुआ था। पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 और 448/34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर लगाई रोक, रिज्वाइंडर के लिए दो दिन का समय

सिविल कोर्ट का फैसला

पति ने सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर पत्नी को मकान से बेदखल करने की मांग की। रायगढ़ सिविल कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा कि तलाक के बाद पत्नी का पति की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं रह जाता। कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि 31 मार्च 2014 को तलाक के बाद दोनों का वैवाहिक रिश्ता समाप्त हो चुका है, इसलिए संपत्ति पर उत्तराधिकार का कोई आधार नहीं है। सिविल कोर्ट ने पत्नी के दावे को खारिज कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्रों पर बड़ा फैसला, 20 अगस्त तक अनिवार्य मेडिकल जांच के आदेश

हाईकोर्ट में अपील खारिज 

सिविल कोर्ट के फैसले के खिलाफ तलाकशुदा पत्नी ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में अपील दायर की। हाईकोर्ट ने रायगढ़ सिविल कोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए अपील को खारिज कर दिया। जस्टिस एनके व्यास ने अपने फैसले में कहा कि तलाक के बाद पत्नी का पति की संपत्ति पर कोई कानूनी अधिकार नहीं रहता। यह फैसला तलाकशुदा दंपतियों के बीच संपत्ति विवाद के मामलों में एक महत्वपूर्ण मिसाल कायम करता है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अवैध खनन पर सख्त रुख, खनन सचिव से मांगा हलफनामा

कानूनी और सामाजिक निहितार्थ

हाईकोर्ट का यह फैसला तलाक के बाद संपत्ति के अधिकारों को लेकर स्पष्टता लाता है। यह उन मामलों में महत्वपूर्ण है, जहां तलाक के बाद भी पूर्व पति-पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद उत्पन्न होते हैं। इस फैसले से यह संदेश भी जाता है कि तलाक के बाद दोनों पक्षों के कानूनी अधिकार और दायित्व पूरी तरह बदल जाते हैं।

FAQ

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने तलाकशुदा पत्नी के संपत्ति पर दावे को क्यों खारिज किया?
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि तलाक के बाद पत्नी का वैवाहिक दर्जा समाप्त हो जाता है, और ऐसे में उसका पूर्व पति की संपत्ति पर कोई कानूनी अधिकार नहीं होता। इसलिए कोर्ट ने पत्नी की अपील खारिज कर दी।
पति ने सिविल कोर्ट में किस आधार पर याचिका दायर की थी?
पति ने यह कहते हुए सिविल कोर्ट में याचिका दायर की थी कि तलाक के बाद पत्नी का उसके मकान पर कोई अधिकार नहीं है और उसने जबरन कब्जा किया है। कोर्ट ने पति के पक्ष में फैसला सुनाते हुए पत्नी को बेदखल करने का आदेश दिया।
इस फैसले का कानूनी और सामाजिक महत्व क्या है?
यह फैसला तलाक के बाद संपत्ति पर अधिकारों को लेकर स्पष्ट दिशा प्रदान करता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि तलाक के बाद पति-पत्नी के कानूनी अधिकार समाप्त हो जाते हैं और पूर्व पति की संपत्ति पर पत्नी का कोई दावा नहीं होता। यह फैसले भविष्य में ऐसे विवादों को सुलझाने में मार्गदर्शन देगा।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

तलाक संपत्ति अधिकार | पति की संपत्ति पर पत्नी का अधिकार | तलाकशुदा महिला संपत्ति | हाईकोर्ट के फैसले का कानूनी और सामाजिक महत्व क्या है? 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट तलाक संपत्ति अधिकार पति की संपत्ति पर पत्नी का अधिकार जस्टिस एनके व्यास तलाकशुदा महिला संपत्ति हाईकोर्ट के फैसले का कानूनी और सामाजिक महत्व क्या है?