रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सीएम के साथ 35 हजार लोग करेंगे योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशम् संस्करण के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur : 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर छत्तीसगढ़ में भी बड़ा आयोजन किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दशम् संस्करण के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय शामिल होंगे। सीएम के साथ महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, अनुज शर्मा, मोतीलाल साहू, गुरू खुशवंत साहेब और इंद्र कुमार समेत हजारों लोग योग अभ्यास करेंगे।

35 हजार आम लोग शामिल होंगे

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 07.00 से 08.00 बजे तक किया जाएगा। आयोजन आयुष मंत्रालय के निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार छत्तीसगढ़ योग आयोग के प्रशिक्षित और अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया जाएगा। इसमें राज्य के जन-प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी-कर्मचारी एवं पंतजलि योग संस्थान छत्तीसगढ़, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी संस्थान , आर्ट ऑफ लिविंग संस्थान, अखिल भारतीय गायत्री परिवार संस्थान, हार्टफुलनेंस योग संस्थान, हास्य योग संस्थान  के योग साधक सहित लगभग 35 हजार आम लोग शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम विष्णुदेव साय कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने जाएंगे अयोध्या

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विश्व की प्राचीनतम् विधा योग को जन समान्य के दिनचर्या का अंग बनाना एवं राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ्य जीवनशैली एवं निरोग जीवन जीने के लिए योग से परिचित कराना है। साथ ही रोजाना योगाभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित करने समेत योग के माध्यम से नशामुक्त छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है।

ये खबर भी पढ़ें...

हर साल 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए क्या है इतिहास

ये मंत्री यहां करेंगे योगाभ्यास 

उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा और  उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। बिलासपुर में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री  रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री  लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री  श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री  ओपी चौधरी, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद  विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, और बस्तर में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

योग भगाए रोग...सूर्य नमस्कार और आसन हैं खास, किसे कैसे करते हैं, सब कुछ जान लीजिए

माताओं और शिशुओं के लिए योग का विशेष आयोजन

गर्भस्थ शिशु के समुचित विकास के लिए गर्भवती माताओं का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। इसको ध्यान में रखकर जशपुर नगर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून को गर्भवती माताओं के लिए योगा का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में योग प्रशिक्षकों द्वारा गर्भवती माताओं को योग की ऐसी सहज क्रियाएं एवं आसन  सिखाए जाएंगे, जिसको अपनाकर वह अपने शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ-साथ गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य और समुचित विकास में स्वयं सक्षम हो सकेंगी। इस विशेष योग सत्र का उद्देश्य माताओं एवं शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है।

ये खबर भी पढ़ें...

तीन सरकारी कर्मचारियों की मौत , दलपत सागर में डूबी कार

सीएम विष्णु देव साय के साथ 35 हजार लोग करेंगे योग साइंस कॉलेज मैदान में योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस छत्तीसगढ़ में 35,000 लोग योग करेंगे 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस साइंस कॉलेज मैदान में योग छत्तीसगढ़ में 35 000 लोग योग करेंगे सीएम विष्णु देव साय के साथ 35 हजार लोग करेंगे योग 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस छत्तीसगढ़