Chhattisgarh : जैतखांभ तोड़फोड़ मामले में न्यायिक जांच आयोग का गठन , हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस करेंगे जांच

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ मामले में विष्णुदेव सरकार ने न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। छत्तीसगढ हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीबी बाजपेयी इस घटना की जांच करेंगे और तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
Chhattisgarh Jaitkhamb demolition case investigation commission formed THE SOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने जैतखांभ मामले की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है। सरकार ने गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ के क्षति ग्रस्त होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की अध्यक्षता में जांच आयोग का गठन किया है। सरकार ने 6 बिन्दुओं पर जांच के लिए एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठन का आदेश जारी किया है। 

3 महीने में सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे रिटायर्ड जज

छत्तीसगढ हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज सीबी बाजपेयी इस घटना की जांच करेंगे और तीन महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे। 15 और 16 मई 2024 की रात में बलौदाबाजार जिले के गिरौधपुरी धाम के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखांभ के तोड़फोड़ की घटना पर सरकार ने न्यायिक जांच की घोषणा की थी। वहीं बीजेपी संगठन ने बलौदाबाजार की घटना को लेकर एक जांच टीम बनाई है जो मौके पर जाकर तथ्यों की जांच करेगी।

ये खबर भी पढ़ें... CM बोले , मुझे ही नकली खाद मिला तो किसानों का क्या हाल होगा

कांग्रेस नेता पहुंचे बलौदाबाजार

रायपुर से भूपेश बघेल, चरणदास महंत, दीपक बैज समेत कई कांग्रेसी बलौदाबाजार पहुंचे। कांग्रेस नेता यहां जांच के बाद पार्टी को रिपोर्ट सौंपेंगे। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बलौदाबाजार हिंसा सरकार की बड़ी नाकामी है। कार्यालय धू-धूकर जलता रहा और कलेक्टर-SP पीछे के दरवाजे से भाग गए। इससे पहले कांग्रेस की 7 सदस्यीय जांच टीम घटना स्थल पर पहुंची थी। इस दौरान टीम के संयोजक और पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने कहा कि, जैतखांभ को क्षतिग्रस्त किया गया, तब एफआईआर भी नहीं हुई। समाज के लोग जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। अगर पहले ही जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। इससे पहले नेताओं ने सतनामी समाज के धार्मिक स्थल गिरौदपुरी पहुंचकर अमर गुफा में पूजा-अर्चना की।

ये खबर भी पढ़ें... सफाई कर्मचारी रहते आरएएस क्लियर कर बनी डिप्टी कलेक्टर , अब हुई गिरफ्तारी , मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बीजेपी का कांग्रेस पर निशाना

वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इस अराजकता के पीछे फिर कांग्रेस का हाथ होने की बात कही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, कांग्रेस हिंसा पर सस्ती और ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं ने सतनामी समाज को मोहरा बनाया और अपने राजनीतिक स्वार्थ की पूर्ति की। इससे पहले बीजेपी के तीन मंत्रियों ने बलौदाबाजार की घटना के पीछे कांग्रेस नेताओं की साजिश बताया था। बीजेपी संगठन ने एक जांच टीम बनाई है जो इस घटना की जांच करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...सायबर ठगी के 138 करोड़ रुपए 15 करंट एकाउंट में पहुंचे, इंडसइंड बैंक के पकड़े गए मैनेजर की जांच से खुलासा

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

जैतखांभ तोड़फोड़ मामला, बलौदाबाजार हिंसा, जैतखांभ मामले में जांच आयोग का गठन, रिटायर्ड जज सीबी बाजपेयी, छत्तीसगढ़ न्यूज

रिटायर्ड जज सीबी बाजपेयी जैतखांभ मामले में जांच आयोग का गठन बलौदाबाजार हिंसा जैतखांभ तोड़फोड़ मामला छत्तीसगढ़ न्यूज