सायबर ठगी के 138 करोड़ रुपए 15 करंट एकाउंट में पहुंचे, इंडसइंड बैंक के पकड़े गए मैनेजर की जांच से खुलासा

राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा की गई इस जांच में इंडसइंड बैंक के मैनेजर मोहम्मद जाबाज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बैंक के सियागंज और एयरपोर्ट रोड इंदौर, साउथ तुकोगंज ब्रांच पर भी खाते खुलवाए गए थे।

Advertisment
author-image
Ravi Singh
New Update
Indore cyber fraud
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

संजय गुप्ता. INDORE : बैंकों में फर्जी करंट एकाउंट खुलवाकर इसमें सायबर ठगी ( cyber fraud ) की राशि जमा कराने का खेल सामने आने के बाद अब नया चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। करीब 15 करंट एकाउंट खाते में पांच माह के बीच संदिग्ध 138 करोड़ रुपए जमा हुए हैं। इन खातों को विविध जांच एजेंसियों ने फ्रीज करा दिया है।

इंदौर में भी दो जगह खुले थे खाते

राज्य सायबर सेल इंदौर ( State Cyber ​​Cell Indore ) द्वारा की गई इस जांच में इंडसइंड बैंक के मैनेजर मोहम्मद जाबाज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इस बैंक के सियागंज और एयरपोर्ट रोड इंदौर, साउथ तुकोगंज ब्रांच पर भी खाते खुलवाए गए थे। इसके साथ ही नीमच. सेंधवा, धार के नाम पतों पर खोली गई संदेहास्पद फर्जी फर्मों के नाम से यह खाते चल रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें...

राजे-रजवाड़ों में जंग : देवास और पन्ना घराने में ननद-भाभी में ठनी, धार में कोई वारिस नहीं

एटीएम, अन्य खातों में निकली राशि

आरके इंटरप्राइजेस सहित अन्य 14 खातों में इसी साल के अंत तक कुल 138 करोड़ रुपए जमा हुए। यह ठगों द्वारा अन्य खातों, एटीएम, बैंक ट्रांसफर के जरिए निकाले गए थे और इन फर्जी खातों में जमा हुए थे। सबसे ज्यादा राशि 58 करोड़ रुपए संजय कमोडिटी नाम की फर्म में जमा हुए थे। आरोपी जाबाज और परिजनों की अवैध रूप से संग्रहित संपत्ति व बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

NEET EXAM 2024 : दर्जन भर से ज्यादा गिरफ्तारी, एक आरोपी का कबूलनामा, जानिए आरोपी ने क्या कहा

चार खाते यहां भी संदिग्ध मिले

इंदौर राज्य सायबर सेल को मिली जानकारी के आधार पर यूको बैंक की पिपल्याहाना शाखा में भी गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना पुलिस द्वारा चार खाते फ्रीज कराए गए हैं। इशमें भी 5 माह में 30 करोड़ की राशि जमा हुई है। यह राशि ऑनलाइन बैटिंग, गैम्बलिंग के जरिए विदेशों से आई थी।

ये खबर भी पढ़ें...

सीएम मोहन यादव का ये फैसला MP में लाएगा दुग्ध क्रांति, आज होने वाली है बड़ी घोषणा

इस टीम द्वारा की जा रही जांच

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख के निर्देशन में एसपी इंदौर जितेंद्र सिंह द्वारा टीम बनाकर जांच कराई जा रही है। इसमें डीएसपी नरेंद्र रघुवंशी, निरीक्षक अंजू पटेल, भारती विश्वकर्मा, संजय चौधरी, रमेश भिड़े, गजेंद्र सिंह राठौर की टीम द्वारा जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें...

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का फूंका पुतला, राधारानी के श्रीकृष्ण के संबंधों पर की गई टिप्पणी का विरोध

State Cyber ​​Cell Indore राज्य सायबर सेल इंदौर Cyber ​​fraud बैंकों में फर्जी करंट एकाउंट सायबर ठगी