छत्तीसगढ़-झारखंड शराब घोटाला: कारोबारियों के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

Chhattisgarh-Jharkhand Liquor Scam:  छत्तीसगढ़ और झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के मामले में मंगलवार को एक साथ छापेमारी की।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Chhattisgarh-Jharkhand liquor scam ED raids businessmen
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh-Jharkhand Liquor Scam:  छत्तीसगढ़ और झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शराब घोटाले के मामले में मंगलवार को एक साथ छापेमारी की। रायपुर के अशोका रतन कॉलोनी में रहने वाले एक बार संचालक के घर पर जांच हुई, जबकि झारखंड में वरिष्ठ अधिकारियों और उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए। इस कार्रवाई से दोनों राज्यों के प्रशासनिक और कारोबारी जगत में हलचल मच गई है।

 


IAS अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी


झारखंड में ED ने उत्पाद विभाग के पूर्व सचिव IAS विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा। इनके करीबी रिश्तेदारों, सहयोगियों, और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के घरों और दफ्तरों पर भी जांच जारी है।

जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंची राहुल गांधी की टीम

 

रायपुर से रची गई घोटाले की साजिश


जांच में खुलासा हुआ है कि झारखंड में हुए शराब घोटाले की पूरी रणनीति रायपुर में बैठकर बनाई गई थी। छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग के अधिकारियों पर नीति में फेरबदल का आरोप है, जिससे शराब आपूर्ति में घोटाला संभव हुआ। हालांकि, अब तक इस मामले में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

दीपावली पर पकवानों से महका छत्तीसगढ़ का घर-आंगन, जानिए क्या है परंपरा


कटोरा तालाब के पास बार संचालक पर भी शिकंजा


छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कटोरा तालाब के पास स्थित एक बार के संचालक राठौर के ठिकाने पर भी ED ने छापा मारा। राठौर का नाम इस घोटाले में आया है, क्योंकि वह कथित रूप से घोटाले से जुड़े कई अधिकारियों से संपर्क में था।

छत्तीसगढ़ के मेडिकल स्टूडेंट्स का हक मार रही सरकार

 

पहले से दर्ज है EOW की FIR


इस मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) पहले ही IAS अधिकारी विनय कुमार चौबे और गजेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है। रांची के विकास कुमार नामक व्यक्ति ने इस घोटाले में शामिल अधिकारियों और कंपनियों के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी।

रायपुर कलेक्टर के ADC ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ Chhattisgarh liquor scam शराब घोटाला Chhattisgarh liquor scam case छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला केस छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला CG liquor scam case CG liquor scam छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस छत्तीसगढ़ शराब घोटाला Chattisgarh liquor scam झारखंड शराब घोटाला झारखंड में शराब घोटाला