रायपुर कलेक्टर के ADC ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ के रायपुर कलेक्टर के adc के फांसी लगाए जाने का मामला सामने आया है। एडीसी का नाम प्रदीप उपाध्याय है। आत्महत्या के पहले उन्होंने adm गजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र बहादुर और एसडीओ देवेंद्र पटेल का नाम सुसाइड नोट में लिखा...

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
 STYLESHEET THESOOTR - 2024-10-28T154206.883

SI भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी , देखें किस-किस के लगे 2 स्टार

साय सरकार ने दिवाली से पहले एसआई भर्ती 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी रिजल्ट को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। इसे लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की थी। इस पर कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया था कि दीपावली से पहले एसआई परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। हालांकि, इससे पहले ही विष्णुदेव साय सरकार ने दीपावली तक रिजल्ट घोषित करने की बात कही थी।

975 पदों पर होगी भर्ती

कोर्ट के निर्देश पर 370 अतिरिक्त पुरुष अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था। यह परीक्षा 9 जुलाई 2024 को हुई थी। इस आधार पर जुलाई में ही 58 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू हुआ। इस तरह 975 पदों के लिए 1436 दावेदार थे। पुलिस विभाग में सूबेदार, उप निरीक्षक-संवर्ग और प्लाटून कमांडर भर्ती-2021 की 975 पदों पर 959 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

57 सूबेदार, 577 उपनिरीक्षकों की भर्ती

इसमें सूबेदार के 58 रिक्त पद पर 57, उपनिरीक्षक के 577 पद पर 577, उपनिरीक्षक (विशेष शाखा) के 69 पद पर 69, प्लाटून कमाण्डर के 247 पद पर 247, उपनिरीक्षक (अंगुल चिन्ह) के 6 पद पर 2, उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के 3 पद पर 1, उपनिरीक्षक (कम्प्यूटर) के 6 पद पर 5, उपनिरीक्षक (रेडियो) के 9 पद पर 1 की भर्ती की गई है।

 

छत्तीसगढ़ में उपद्रव, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े, देखें वीडियो

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 12 हजार रुपए बोनस , सीएम ने की घोषणा

The Sootr Expose | CG में Gautam Adani की कंपनी को ग्रामसभा की फर्जी मंजूरी !

मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 10 को दिखना बंद, नेत्र सर्जन सहित दो सस्पेंड

SI भर्ती 2018 रिजल्ट छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय chhattisgarh news in hindi chhattisgarh news update cg news hindi cg news update छत्तीसगढ़ CG News Chhattisgarh news today मुख्यमंत्री विष्णु देव साय cg news today chhattisgarh news live cg news in hindi Chhattisgarh News