छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ACB ने खेत से खोद निकाला अधजले होलोग्राम का जखीरा , तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में एसीबी ने एक खेत में बड़ी मात्रा में अधजले होलोग्राम बरामद किए है। सबूत मिटाने के लिए होलोग्राम को जलाने की आशंका जताई जा रही है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Chhattisgarh liquor scam case Half burnt hologram seized
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शिव शंकर सारथी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी की कार्रवाई लगातार जारी है। अब मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने अब एक बड़ा सबूत खोज निकला है। मामले में धनेली स्थित खेत में गड़ा होलोग्राम का जखीरा बरामद किया है। सबूत मिटाने के लिए नकली होलोग्राम को जलाने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

खेत से होलोग्राम बरामद

होलोग्राम इस घोटाले का एक अहम पार्ट है। इस पार्ट की जब्ती प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी नहीं कर सका था। सूत्रों के मुताबिक होलोग्राम को जिस खेत से बरामद किया गया है वह खेत आरोपी अनवर ढेबर के परिवार का है। यह खेत ग्राम धनेली में है। होलोग्राम की जब्ती से आर्थिक अपराध शाखा और एंटी करप्शन ब्यूरो के लिए मामले को साबित करना आसान होगा।

जेसीबी से खोदकर निकाले गए अधजले होलोग्राम

एसीबी के सूत्रों ने बताया कि मुखबीर के जरिए धनेली के एक खेत में होलोग्राम दबे होने की सूचना मिली। इसके बाद एसीबी की टीम ने वहां दबिश दी। मौके पर जेसीबी से खुदाई कराई गई। इस दौरान जमीन के नीचे से जले हुए होलोग्राम जब्‍त किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि धनेली में जिस खेत से यह होलोग्राम जब्‍त किया गया है, वह आरोपी अनवर ढेबर के परिवार का है। होलोग्राम जब्त करने करने की कार्रवाई के दौरान एसीबी ने आरोपी दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...Hathras incident: हाथरस भगदड़ वाले भोले बाबा को लेकर क्या बोल गए महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री?, भक्तों से की बड़ी अपील

शराब घोटाला और होलोग्राम का कनेक्शन 

शराब की बोतलों पर लगा होलोग्राम ही साबित करता था कि शराब असली है। होलोग्राम और बोतलों की गिनती, टैक्स कलेक्शन के आंकड़ो का भी जरिया था।

ये खबर भी पढ़ें... MP : रायसेन में रफ्तार का कहर, दो हादसों में 3 युवकों की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

होलोग्राम का केस में रोल क्या ?

जांच एजेंसी के मुताबिक शराब घोटाला केस के शिल्पी रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा ने योजना के तहत अरुणपति त्रिपाठी को आबकारी विभाग में सेट किया। दो तीन नियम बदलवाए और बदले नियमों के बाद प्रिज्म होलोग्राम सिक्योरिटी नोएडा नाम की कंपनी को होलोग्राम प्रिटिंग का काम दिया गया। अनवर ढेबर एफएल 10 नियमों के तहत घोटाला में शामिल हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : रेत के रेट में उझाल , घर बनाने वालों की उड़ी नींद , बंदिश के बाद भी हो रहा अवैध उत्खनन

विधु गुप्ता को यूपी एसटीएफ ने पकड़ा

अनिल टुटेजा, अरुणपति त्रिपाठी और अनवर ढेबर घोटाला की अहम कड़ी हैं। होलोग्राम प्रिंट करने वाली कंपनी के डायरेक्टर विधु गुप्ता को उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने पकड़ा है। अनिल टुटेजा को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। वहीं कुछ आरोपियों को एसीबी और ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

रायपुर न्यूज शराब घोटाले में एसीबी की कार्रवाई अधजले होलोग्राम जब्त छत्तीसगढ़ शराब घोटाला आरोपी अनवर ढेबर Chhattisgarh liquor scam