/sootr/media/media_files/2025/01/20/ARenoCAuDT6iRJEOUV9X.jpg)
छत्तीसगढ़ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता 20 जनवरी से प्रदेश मे 24 फरवरी तक लागू रहेगी। इसकी घोषणा प्रदेश निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सभी नियम-शर्तों की जानकारी दी है। निकाय और पंचायत चुनाव में 5 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले इलाकों में 25 लाख रुपए खर्च की सीमा तय की गई है।
धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के पुलिस ने फाड़े कपड़े... बैड टच
चुनाव के लिए बनी MCC टीम
प्रदेश में आचार सहिंता का उल्लघन ना हो इसके लिए हर जिले में MCC टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही मतदाताओ को जागरूक करने के लिए जागव बोटर (जाबो) अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 1 मार्च से बोर्ड एग्जाम शुरू हो जाएंगे। हालांकि इससे पहले ही निकाय चुनाव खत्म हो जाएगा।
जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला
1 चरण में होगा नगरीय निकाय चुनाव
नगरीय निकायों के चुनाव 1 चरण में ही होगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में 3 चरणों मे होगा चुनाव निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए 22 से 28 जनवरी से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। मतदान 11 फरवरी को होगा। वहीं मतगणना 15 फरवरी की जाएगी। प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे। 17 , 20 , 23 फरवरी को चुनाव होगा। इन्हीं के दूसरे दिन यानी 18 , 21 ,24 फरवरी को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार
FAQ
आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान