जहां न पहुंचे मुगल और अंग्रेज... वहां पहुंची साय सरकार

अबूझमाड़ ऐसा इलाका है जहां आज तक कोई हुकूमत नहीं पहुंच पाई है। लाख कोशिशों के बाद अब जाकर छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार अबूझमाड़ के कुछ इलाकों तक पहुंच गई है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Where Mughals and British could not reach Sai govt reached there the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ भारत के रहस्यमयी इलाकों में से एक है। अबूझमाड़ ऐसा इलाका है जहां आज तक कोई हुकूमत नहीं पहुंच पाई है। लाख कोशिशों के बाद अब जाकर छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय की सरकार अबूझमाड़ के कुछ इलाकों तक पहुंच गई है। दरअसल, ओरछा गांव के किनारे से एक कच्ची सड़क‎ आगे बढ़ रही है। यह सड़क महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से जुड़ेगी। अभी यहां सड़क‎ निर्माण पहले चरण पर है। आने वाले दिनों में ओरछा से गढ़चिरौली और फिर‎ गढ़चिरौली से नागपुर को जोड़ा जाएगा। अबूझमाड़ अब लोगों के लिए अबूझ नहीं‎ रहा है। धीरे-धीरे यहां सड़कें और विकास पहुंच रहे हैं।

धरने पर बैठी महिला B.Ed सहायक शिक्षकों के पुलिस ने फाड़े कपड़े... बैड टच


अबूझमाड़ में 70 से ज्यादा नक्सली ढेर

नक्सलियों का गढ़ माने जाने‎ वाले अबूझमाड़ लोगों के लिए अभी भी अबूझ है, लेकिन साल 2024 में फोर्स ने‎ अबूझमाड़ में अपना फोकस बढ़ाया और यहां कई बड़े ऑपरेशन लांच किए।‎ अबूझमाड़ में फोर्स ने 70 से ज्यादा नक्सलियों को ढेर किया। इसके अलावा‎ नारायणपुर जिले में कस्तुरमेटा, ईरकभट्‌टी, मसपुर, मोहांदी, होरादी, गारपा और‎ कच्चापाल जैसे सात अतिसंवेदनशील इलाकों में फोर्स ने पुलिस कैंप खोल दिए हैं।‎ 

जज आकांक्षा भारद्वाज सेवा से बर्खास्त, हाईकोर्ट के आदेश पर निकाला

सड़क निर्माण का कार्य शुरू

इन कैंपों के खुल जाने से अबूझमाड़ में विकास की राह आसान हुई है और अब‎ अंदरूनी इलाकों में सड़कों का निर्माण शुरू हो पाया है।‎ उम्मीद है कि 2025 में अबूझमाड़ के उन सभी स्थानों पर सड़क पहुंच जाएगी‎ जहां अब तक सड़क नहीं पहुंच पाई थी। बस्तर आईजी सुंदरराज पी बताते हैं कि‎ हमने बीते साल अबूझमाड़ में फोकस रखा था। 2025 में भी अबूझमाड़ पर पूरा‎ फोकस होगा हम चाहते हैं कि यह अबूझमाड़ लोगों के लिए अबूझ न रहे।‎

भारत के बड़े एक्सपर्ट्स स्टूडेंट्स को सिखाएंगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें

FAQ

अबूझमाड़ को रहस्यमयी इलाका क्यों कहा जाता है?
अबूझमाड़ को रहस्यमयी इलाका इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है और यहां आज तक कोई हुकूमत पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई थी। यह इलाका लंबे समय से बाहरी दुनिया से कटा हुआ था।
अबूझमाड़ में सड़क निर्माण का महत्व क्या है?
सड़क निर्माण से अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में विकास की राह आसान होगी। यह क्षेत्र बाहरी दुनिया से जुड़ सकेगा और लोगों के लिए अबूझमाड़ "अबूझ" नहीं रहेगा। 2025 तक इलाके में सड़कों का नेटवर्क पूरा होने की उम्मीद है।

आज से लागू होगी आचार संहिता, निकाय चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

CG News साय सरकार विष्णुदेव साय सरकार vishnu deo sai vishnu deo sai news chhattisgarh cm vishnu deo sai cg news update cg news today chhattisgarh cm vishnu deo sai