नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  घटना ने सुरक्षा बलों और प्रशासन को झकझोर दिया है।

author-image
Arun Tiwari
एडिट
New Update
chhattisgarh-narayanpur-bsf-jawan-commits-suicide the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

घटना ने सुरक्षा बलों और प्रशासन को झकझोर दिया है। यह घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी स्थित BSF कैंप की बताई जा रही है, जहां जवान की तैनाती थी।

ये खबर भी पढ़ें... SSB जवान ने किया सुसाइड, सर्विस राइफल को कनपटी पर रखकर चला दी गोली... कैंप में मचा हड़कंप

कारणों का खुलासा नहीं:

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुड़िया ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर किसी साजिश या बाहरी कारण की पुष्टि नहीं हुई है।

लंबे समय से नक्सल मोर्चे पर तैनाती:

मृतक जवान की पहचान सचिन कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। सचिन कुमार लंबे समय से नक्सल मोर्चे पर तैनात था और वर्तमान में सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी BSF कैंप में अपनी सेवाएं दे रहा था।

जवान के आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह रही, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये खबर भी पढ़ें... चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या करके पति ने लगाई फांसी, दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट

ऐसे समझें पूरा मामला 

BSF soldier shot himself

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में BSF जवान ने आत्महत्या की।

घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के होरादी BSF कैंप में हुई।

मृतक जवान की पहचान सचिन कुमार, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई।

आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं, मामले की जांच जारी है।

पुलिस, BSF अधिकारी और आंतरिक टीम द्वारा साथियों से पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... भोपाल एम्स डॉक्टर सुसाइड अटेम्प्ट केस: हाई लेवल कमेटी करेगी जांच, HOD पद से हटाए गए डॉ. यूनुस

घटना की जांच शुरू;

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और BSF के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।

पुलिस के साथ-साथ BSF की आंतरिक टीम भी मामले की जांच में जुट गई है।

साथियों से पूछताछ:

सूत्रों के अनुसार, जवान के साथ ड्यूटी पर तैनात अन्य BSF कर्मियों से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि जवान हाल के दिनों में किसी मानसिक तनाव, पारिवारिक समस्या या ड्यूटी से जुड़े दबाव में तो नहीं था।

अधिकारियों का कहना है कि आत्महत्या जैसे गंभीर कदम के पीछे कई कारण हो सकते हैं, इसलिए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें... अमायरा सुसाइड केस : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के लापता होने के लगे पोस्टर, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

BSF नारायणपुर सीमा सुरक्षा बल जवान ने किया सुसाइड गोली मारकर आत्महत्या
Advertisment