/sootr/media/media_files/2025/11/25/bilaspur-wife-murder-husband-suicide-lipstick-note-the-sootr-2025-11-25-14-55-53.jpg)
Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, सरकंडा थाना क्षेत्र में एक घर के कमरे से पति-पत्नी की लाश बरामद की गई है। कमरे में 24 नवंबर को पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि पति पंखे से लटका हुआ था।
दीवार पर लिपस्टिक से लिखा सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से जो प्राथमिक साक्ष्य मिले हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। कमरे की दीवार पर लिपस्टिक से मृतक पति राज तांबे ने एक संदेश लिखा है। इस संदेश में 'राजेश विश्वास' नाम का जिक्र है और पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे के साथ उसके संबंध होने का आरोप है (Bilaspur Suicide Case)।
दीवार पर लिखी गई बातें:
- "राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं।"
- "अपनी मां के मोबाइल में बात करते पकड़ी गई।"
- "पति के नहीं रहने पर वह बात करती थी।"
- "ऊर्जा पार्क में भी पकड़ी गई।" (दीवार पर राजेश विश्वास का नाम और मोबाइल नंबर भी लिखा मिला है।)
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/25/death-of-a-couple-in-bilaspur-2025-11-25-14-59-24.webp)
इसके अलावा, पुलिस को एक पन्ने का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पति ने अपनी मौत के लिए सीधे तौर पर राजेश विश्वास को जिम्मेदार ठहराया है।
ये खबर भी पढ़ें...
सरगुजा में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या: सोते समय धारदार हथियार से किया वार, खून से लथपथ मिले शव
देवर के प्यार में पागल पत्नी ने की पति की हत्या, सूटकेस में लाश भरकर भागी मुंबई
पहले हत्या, फिर आत्महत्या की आशंका
सरकंडा पुलिस स्टेशन के टीआई प्रदीप आर्या ने बताया कि यह घटना भूकंप कार्यालय के पास स्थित अटल आवास की है। मृतकों का नाम राज तांबे और नेहा उर्फ शिवानी तांबे है। दोनों ने 10 साल पहले प्रेम विवाह किया था और लायंस कंपनी में सफाईकर्मी का काम करते थे। दंपती के तीन बच्चे हैं, लेकिन चरित्र संदेह को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की शुरुआती जांच के मुताबिक, मृतका नेहा के गले पर खरोंच के निशान पाए गए हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि राज तांबे ने पहले गला दबाकर अपनी पत्नी नेहा की हत्या की और उसके बाद खुद पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मां ने धक्का देकर खोला दरवाजा, दिखा खौफनाक मंजर
यह घटना तब सामने आई जब मृतका नेहा की मां रीना चिन्ना, जो उसी मोहल्ले में रहती हैं, दोपहर तक बेटी और दामाद को घर से बाहर न देखकर उनका हाल जानने पहुंचीं। काफी देर आवाज देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला। अंदर का खौफनाक मंजर देखकर मां बेसुध हो गईं। उनकी बेटी नेहा बिस्तर पर मृत पड़ी थी, और दामाद राज पंखे से लटके हुए थे। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और राजेश विश्वास नामक व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जिसका जिक्र सुसाइड नोट और दीवार पर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी की लाश घर के आंगन में मिली, डंडे से पीट-पीटकर हत्या
भिलाई में निर्माणाधीन ब्रिज से बाइक नीचे गिरी, पति-पत्नी की मौत, एक कार भी हादसे का शिकार
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us