देवर के प्यार में पागल पत्नी ने की पति की हत्या, सूटकेस में लाश भरकर भागी मुंबई

देवर के प्यार में अंधी पत्नी ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। पति की बेरहमी से हत्या, फिर लाश को सूटकेस में भर मुंबई भागने की प्लानिंग — लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से सच बेनकाब हो गया।

author-image
Harrison Masih
New Update
jashpur-suitcase-murder-wife-arrested-maharashtra the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jashpur. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर में एक पत्नी ने अपने ही पति की सिलबट्टे से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को सूटकेस में भरकर छिपाने की कोशिश की। पुलिस ने फरार हुई महिला को मुंबई भागते वक्त नासिक के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या की वारदात: प्यार में अंधी पत्नी ने खत्म किया रिश्ता

घटना (jashpur murder case) के अनुसार, मृतक की पहचान संतोष भगत (43 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपिया पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मंगरीता का अपने देवर विनोद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। मंगरीता पहले मुंबई में काम करती थी और अगस्त 2025 में अपने गांव लौटी थी। वहीं उसका प्रेमी विनोद भी मुंबई में ही काम करता है।

ये खबर भी पढ़ें... पत्नी ने की पति की हत्या, ट्रॉली बैग में छिपाया शव, बेटी को फोन कर बोली- तुम्हारे बाप को मार डाला

ये खबर भी पढ़ें... उज्जैन में राजा-सोनम जैसा केस, पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या, अंतिम संस्कार में भी हुआ शामिल

घटना की रात की कहानी

7 नवंबर की शाम को मंगरीता बाजार से लौटी तो उसका पति नशे में धुत्त घर में सो रहा था। पत्नी ने अपने लिए खाना परोसा लेकिन पति को नहीं दिया। इससे नाराज होकर संतोष ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंगरीता ने लोहे की गैंती से दरवाजे का किवाड़ तोड़ दिया, और अंदर जाकर सिलबट्टे से पति के सिर पर कई वार कर दिए। सिर पर गहरे घाव लगने से संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

शव को छिपाने की कोशिश

हत्या के बाद मंगरीता ने रात 2 बजे संतोष का शव ट्रॉली सूटकेस में भर दिया और घर में फैला खून साफ किया। अगले दिन उसने एक बढ़ई को बुलाकर घर का टूटा दरवाजा ठीक कराया और मृतक के माता-पिता से झूठ कहा कि संतोष “सुबह रांची चला गया है।” इसके बाद वह घर को बाहर से लॉक कर रायगढ़ भाग गई, और फिर वहां से ट्रेन पकड़कर मुंबई निकल पड़ी।

पुलिस की तत्पर कार्रवाई

हत्या के बाद जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से आरोपिया की लोकेशन ट्रेस की और महाराष्ट्र के मनमाड़ रेलवे जंक्शन (नासिक) से मंगरीता भगत को गिरफ्तार कर लिया।

ये खबर भी पढ़ें... सुहागरात पर पति की हत्या, इंद्र तिवारी से खुशी बनकर मिली थी साहिबा बानो

ये खबर भी पढ़ें... हनुमानगढ़ हत्याकांड : पत्नी ने की पति की हत्या, टॉयलेट में दफनाया शव, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

पूछताछ में किया गुनाह कबूल

पुलिस पूछताछ में मंगरीता ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि पति की शराबखोरी और मारपीट से वह परेशान थी और उसका देवर विनोद से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति के विरोध और विवाद से तंग आकर उसने हत्या की योजना बनाई।

पुलिस का बयान

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया – “जशपुर में पति की हत्या बेहद जघन्य है। महिला ने प्रेम प्रसंग छिपाने और गिरफ्तारी से बचने के लिए शव को सूटकेस में भर दिया। हमारी टीम ने 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।” आरोपिया मंगरीता भगत को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके प्रेमी देवर विनोद की तलाश कर रही है, जो फिलहाल मुंबई में काम कर रहा है।

जशपुर जशपुर में पति की हत्या jashpur murder case पत्नी ने की पति की हत्या
Advertisment