रायगढ़ में डबल मर्डर से सनसनी: पति-पत्नी की लाश घर के आंगन में मिली, डंडे से पीट-पीटकर हत्या

दिवाली की रात जब लोग जश्न में थे, रायगढ़ के कपाटडेरा गांव में खून से सनी एक भयावह सुबह आई। घर के आंगन में पति-पत्नी की लाशें मिलीं—दोनों को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया था।

author-image
Harrison Masih
New Update
raigarh-double-murder-husband-wife-killed-kapatdera-village the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raigarh. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिवाली के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके ही घर के आंगन में खून से सने पड़े मिले। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में नक्सलियों ने बेरहमी से की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, लाश के पास फेंके पर्चे में ये लिखा...

घटना की जानकारी और शुरुआती जांच

यह घटना (Raigarh double murder) 21 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान गुरुवार सिंह राठिया (35) और उसकी पत्नी मनीता राठिया (30) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा में रहते थे। सुबह जब परिजनों ने दोनों की खून से सनी लाशें आंगन में पड़ी देखीं, तो वे घबरा गए और तुरंत गांव के कोटवार को सूचना दी।

कोटवार ने तुरंत घरघोड़ा थाना पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।

ये खबर भी पढ़ें... दिनदहाड़े चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या,पेट्रोल पंप पर कर रही थी काम,पकड़े जाने पर युवक ने किया बड़ा खुलासा

पोस्टमार्टम से पहले ही सामने आया हत्या का एंगल

पुलिस ने बताया कि शवों पर डंडे से वार के गहरे निशान हैं। इससे साफ है कि किसी ने दोनों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। घर के अंदर संघर्ष के निशान नहीं मिले, लेकिन आंगन में खून फैला हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात घर के बाहर हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर

पति-पत्नी की हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के सैंपल, डंडे के निशान, और पैरों के प्रिंट्स को जांच के लिए जुटाया है। साथ ही, आस-पास के लोगों और मृतकों के रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और संभावित संदिग्धों का पता लगाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के लॉज में प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या, प्रेग्नेंट है नाबालिग गर्लफ्रेंड, जानें पूरा मामला...

तीन बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया

पड़ोसियों ने बताया कि मृतक दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं। वारदात के वक्त बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। सुबह जब परिजनों ने दोनों के शव देखे, तो बच्चों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं परिवारिक विवाद या आपसी रंजिश के चलते यह हत्या तो नहीं हुई।

हत्या का कारण अब तक अज्ञात

रायगढ़ में पति-पत्नी की हत्या केस में अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि — “घटनास्थल से कई अहम सबूत मिले हैं। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह साफ होगी। जांच जारी है।”

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

कपाटडेरा गांव रायगढ़ में पति-पत्नी की हत्या पति-पत्नी की हत्या Raigarh double murder
Advertisment