/sootr/media/media_files/2025/10/22/raigarh-double-murder-husband-wife-killed-kapatdera-village-the-sootr-2025-10-22-12-46-59.jpg)
Raigarh. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिवाली के दूसरे दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव में पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। दोनों के शव उनके ही घर के आंगन में खून से सने पड़े मिले। घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी और शुरुआती जांच
यह घटना (Raigarh double murder) 21 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान गुरुवार सिंह राठिया (35) और उसकी पत्नी मनीता राठिया (30) के रूप में हुई है। दोनों ग्राम भेंड्रा के आश्रित गांव कपाटडेरा में रहते थे। सुबह जब परिजनों ने दोनों की खून से सनी लाशें आंगन में पड़ी देखीं, तो वे घबरा गए और तुरंत गांव के कोटवार को सूचना दी।
कोटवार ने तुरंत घरघोड़ा थाना पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गौरव कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पोस्टमार्टम से पहले ही सामने आया हत्या का एंगल
पुलिस ने बताया कि शवों पर डंडे से वार के गहरे निशान हैं। इससे साफ है कि किसी ने दोनों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा है। घर के अंदर संघर्ष के निशान नहीं मिले, लेकिन आंगन में खून फैला हुआ था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात घर के बाहर हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर
पति-पत्नी की हत्या की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के सैंपल, डंडे के निशान, और पैरों के प्रिंट्स को जांच के लिए जुटाया है। साथ ही, आस-पास के लोगों और मृतकों के रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह और संभावित संदिग्धों का पता लगाया जा सके।
तीन बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
पड़ोसियों ने बताया कि मृतक दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं। वारदात के वक्त बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। सुबह जब परिजनों ने दोनों के शव देखे, तो बच्चों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं परिवारिक विवाद या आपसी रंजिश के चलते यह हत्या तो नहीं हुई।
हत्या का कारण अब तक अज्ञात
रायगढ़ में पति-पत्नी की हत्या केस में अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। थाना प्रभारी गौरव कुमार ने बताया कि — “घटनास्थल से कई अहम सबूत मिले हैं। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट और ग्रामीणों से पूछताछ के बाद ही हत्या की वजह साफ होगी। जांच जारी है।”
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us