छत्तीसगढ़ NEET-UG काउंसलिंग में नई व्यवस्था का कड़ाई से पालन, छात्रों को मिला बड़ा फायदा

NEET-UG काउंसलिंग 2025 के दौरान नए प्रवेश नियमों और MCC की समय-सारणी का पूरी तरह पालन किया। मॉप-राउंड के बाद एनआरआई कोटे में केवल 107 सीटें ही भरी गईं, इससे स्ट्रे राउंड में मैनेजमेंट कोटा छात्रों को अतिरिक्त सीटों का फायदा मिला।

author-image
Harrison Masih
New Update
chhattisgarh-neet-ug-counselling-2025-stray-round-updates the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने NEET-UG काउंसिलिंग 2025 के दौरान नए प्रवेश नियमों और MCC (Medical Counselling Committee) की समय-सारणी का पूर्णतः पालन करते हुए इस वर्ष प्रक्रिया को बेहद पारदर्शी और प्रभावी तरीके से संचालित किया। विभाग की तत्परता से बड़ी संख्या में छात्रों को बेहतर आवंटन का लाभ मिला है।

एनआरआई सीटों में कमी, 26 सीटें मैनेजमेंट कोटे में स्थानांतरित

मॉप-राउंड के बाद एनआरआई कोटे में केवल 107 सीटें ही भरी जा सकीं। प्रवेश नियमों के अनुसार शेष 26 रिक्त सीटों को प्रवेश की अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व स्ट्रे राउंड सीट मैट्रिक्स तैयार करते समय ओपन (मैनेजमेंट) श्रेणी में बदल दिया गया। इस निर्णय से स्ट्रे राउंड में मैनेजमेंट कोटा अभ्यर्थियों को कुल 26 अतिरिक्त सीटों का सीधा लाभ मिला।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में मेडिकल काउंसलिंग नियमों में बड़ा बदलाव, अब एडमिशन होगा आसान

ये खबर भी पढ़ें... NEET-UG में सभी याचिकाएं खारिज, नहीं होगा रिटेस्ट, प्रशासन-NTA को भविष्य के लिए निर्देश

तत्परता से काउंसलिंग: मिनटों में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

राज्य नियमों और MCC की गाइडलाइन के अनुरूप छत्तीसगढ़ में स्ट्रे राउंड का आवंटन 14 नवंबर को जारी किया गया था। इसके अगले ही दिन 15 नवंबर को जब MCC ने नोटिस जारी करते हुए ऑल इंडिया कोटे से आवंटित छात्रों को राज्य सूची से हटाने का निर्देश दिया, तब विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए— पुराना आवंटन निरस्त किया गया। नई मेरिट सूची और आवंटन सूची उसी रात 10 बजे जारी कर दी। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई से छात्रों को भ्रम की स्थिति से बचाया गया और आवंटन की प्रक्रिया बिना बाधा के आगे बढ़ सकी।

काउंसलिंग प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता

चिकित्सा शिक्षा विभाग ने बताया कि काउंसलिंग प्रक्रिया में—नए प्रवेश नियमों का पालन, MCC की समय-सारणी का पूर्ण अनुपालन, पारदर्शी और समयबद्ध आवंटन, सभी चरणों में स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराना, जैसे सभी कदमों से इस साल रिकॉर्ड संख्या में छात्रों को लाभ प्राप्त हुआ।

ऐसे समझें पूरी खबर:

1. नए नियमों और MCC टाइमलाइन का पालन

छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग ने NEET-UG 2025 काउंसलिंग पूरी तरह नए प्रवेश नियमों और MCC की समय-सारणी के अनुसार की।

2. एनआरआई सीटें कम भरीं, 26 सीटें बदलीं

मॉप-राउंड में एनआरआई कोटे की सिर्फ 107 सीटें भरीं। बची हुई 26 सीटों को नियमों के अनुसार मैनेजमेंट (ओपन) कोटे में बदल दिया गया।

3. मैनेजमेंट कोटे को अतिरिक्त 26 सीटों का फायदा

सीट बदलाव से स्ट्रे राउंड में मैनेजमेंट कोटा उम्मीदवारों को सीधे 26 अतिरिक्त सीटों का लाभ मिला।

4. MCC नोटिस पर विभाग की त्वरित कार्रवाई

14 नवंबर को स्ट्रे राउंड आवंटन जारी हुआ। 15 नवंबर को MCC नोटिस आते ही विभाग ने मिनटों में पुराना आवंटन रद्द किया और रात 10 बजे नई सूची जारी कर दी।

5. पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया से छात्रों को लाभ

पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही, छात्रों को भ्रम से बचाया गया और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश समय पर शुरू हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... D.El.Ed और B.Ed एडमिशन 2025: सेकंड राउंड काउंसिलिंग शुरू, 7 हजार से ज्यादा सीटें खाली

ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियरिंग से स्टूडेंट्स का हटा इंटरेस्ट... ! तीन चरणों की काउंसिलिंग पूरी, हजारों सीटें खाली

प्रवेश प्रक्रिया हुई सुचारू

निर्धारित समय-सारणी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया समय पर प्रारंभ हो गई है। छात्रों को समय पर आवंटन पत्र प्राप्त हुए हैं और मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया भी सहज रूप से संचालित हो रही है।

छत्तीसगढ़ में मेडिकल काउंसलिंग NEET-UG काउंसिलिंग मेडिकल काउंसलिंग छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग
Advertisment