छत्तीसगढ़ में वीभत्स हत्याकांड: थाने में धमकी दी और सड़क पर बाप-बेटे को कार से रौंद डाला, मूंगफली खाने पर हुआ था विवाद

22 सितंबर को छत्तीसगढ़ के रामानुजनगर में मूंगफली खाने को लेकर एक हत्याकांड हुआ। पड़ोसी रिश्तेदारों ने 16 साल के लड़के की पिटाई की, उसे बचाने आए पिता और भाई के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने थाने के पास कार से रौंदकर पिता और बेटे की हत्या कर दी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
surajpur double murder

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

22 सितंबर सोमवार रात 11 बजे छत्तीसगढ़ के रामानुजनगर थाना क्षेत्र में मूंगफली खाने को लेकर मर्डर का मामला सामने आया। पड़ोसी रिश्तेदारों ने 16 साल के बच्चे पर उनके खेत से तोड़कर मूंगफली खाने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। उसे बचाने आए बड़े भाई और पिता के साथ भी मारपीट की गई।

मामला बढ़ता देख पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। लेकिन यहां पुलिस थाने में भी दबंग रिश्तेदारों ने पड़ोसी खेत मालिक और उसके बेटों को कार से कुचलने की धमकी दे डाली। पुलिस और पीड़ितों ने इस धमकी को हल्के में लिया, लेकिन आरोपियों ने थाने से कुछ ही दूर पहुंचने पर पिता और उसके दोनों पुत्रों को तेज रफ्तार बोलेरो कार से रौंद डाला। 

इस घटना में पिता और एक बेटे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वाहन सहित फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

मूंगफली तोड़ने की बात पर हुआ विवाद

यह घटना सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के तिवरागुड़ी गांव में हुई। जहां दो रिश्तेदारों के खेत पास-पास स्थित थे। दोनों ने अपनी-अपनी जमीनों पर मूंगफली की फसल बोई थी। विवाद तब शुरू हुआ जब एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बच्चों पर खेत से मूंगफली तोड़ने का आरोप लगाया। आरोपितों के मुताबिक, एक बच्चे ने दूसरे के खेत से मूंगफली उखाड़कर खाई थी, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ। 

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का शांति वार्ता से इनकार: हथियार नहीं छोड़ेंगे, जारी रहेगा संघर्ष

सम्मान के हकदार नहीं छत्तीसगढ़ के 50 हजार से ज्यादा किसान,हट गया पीएम की लिस्ट से नाम

मारपीट और पुलिस थाने में घटनाक्रम 

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच झगड़ा पुलिस थाने तक पहुंच गया। थाने में भी तनाव बढ़ गया, और थोड़ी देर बाद, ओमप्रकाश सोनवानी और उसके साथियों ने बोलेरो से बाइक सवार त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को टक्कर मारी। इस टक्कर में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

मूंगफली खाने पर विवाद और कार से रौंदने के मामले को एक समझें 

CG के सूरजपुर में मूंगफली विवाद ने ली खौफनाक करवट : बोलेरो से कुचलकर  पिता-पुत्र की हत्या, दूसरा बेटा गंभीर - Media24 News

मूंगफली खाने पर हुआ विवाद: सूरजपुर जिले के तिवरागुड़ी गांव में खेत में मूंगफली खाने को लेकर रिश्तेदारों के बीच झगड़ा हुआ, जिससे मारपीट हुई।

बोलेरो से कुचला पिता-पुत्र: विवाद के बाद आरोपियों ने पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई।

एक अन्य बेटा घायल: इस हादसे में पिता-पुत्र के अलावा एक अन्य बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अब अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस को दी गई सूचना: घटना के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन आरोपियों ने पुलिस थाने में भी धमकी दी थी।

पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना की हकीकत 

इस घटना की पूरी जानकारी सामने आने के बाद पता चला कि त्रिवेणी रवि का छोटा बेटा करण रवि अपने खेत में मूंगफली खा रहा था, तब उसे नर्मदा सोनवानी और उसके बेटों ने मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाकर पीटा। इसके बाद त्रिवेणी रवि और उसके बेटों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की थी। बावजूद इसके, मामला थाने में भी नहीं सुलझ सका और आरोपी बोलेरो से पिता-पुत्र को मारने की धमकी देने लगे।

यह खबरें भी पढ़ें...

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध देवी मंदिर: आस्था और शक्ति का संगम, जहां नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला

छत्तीसगढ़ में MBBS सीटों में जबरदस्त बढ़ोतरी,25 साल में 22 गुना बढ़कर 2180 हुई सीटें

हादसे का वीडियो हो रहा वायरल

इस दुखद घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि बोलेरो की टक्कर से दोनों बाइक सवार उछलकर 10 फीट दूर गिर जाते हैं और तड़पते हुए अपनी जान गंवाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोगों ने इसे लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

घायलों का इलाज और पुलिस कार्रवाई 

हादसे के बाद त्रिवेणी रवि और उसके बेटे राजा बाबू को गंभीर चोटें आईं। उन्हें सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जबकि करण रवि का इलाज जारी है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार करने की उम्मीद है।

मर्डर छत्तीसगढ़ पिता-पुत्र को बोलेरो से कुचला मूंगफली खाने पर विवाद सूरजपुर जिला अस्पताल
Advertisment