पोस्टर वाली सियासत: कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा पर बीजेपी का वार, कहा- 'पार्टी ढोंग करने निकली है'

छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है। कांग्रेस की ओर से आयोजित 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा को लेकर भारतीय जानता पार्टी ने पोस्टर के जरिए टिप्पणी की है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-poster-war-politics the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर 'पोस्टर वार' शुरू हो गया है। कांग्रेस की ओर से आयोजित 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा को लेकर भारतीय जानता पार्टी ने पोस्टर के जरिए टिप्पणी की है। बीजेपी ने कांग्रेस की इस सभा को 'ढोंग' करार देते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून इमेज पोस्ट करते हुए तंज कसा है। 

पढ़ें:   भाजपा प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन योगाभ्यास के साथ शुरू, नेताओं को मिलेगा विशेष मार्गदर्शन

छत्तीसगढ़ में 'पोस्टर वार'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'भाजपा छत्तीसगढ़' ने एक व्यंग्यात्मक पोस्ट शेयर की है। इसके जरिए बीजेपी ने कांग्रेस पर प्रहार किया। पोस्टर में लिखा है कि पार्टी एक बार फिर ढोंग करने मैदान में उतरी है। बीजेपी की ओर से जारी इमेज में एक कार्टून के जरिए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा गया। इमेज में कांग्रेस के 'किसान जवान संविधान' और 'संविधान बचाओ' सभा और नारों के साथ आम जनता की प्रतिक्रिया को भी व्यंग्यात्मक अंदाज में दिखाया गया है।

सोशल मीडिया में जारी किया पोस्टर

बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर में कांग्रेस नेताओं की ओर इशारा करते हुए उनके हाथ में 'किसान-जवान-संविधान' और 'संविधान बचाओ' के बैनर दिखाए गए हैं। और फिर इस पर आम जनता की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह से दिखाई गई है- 'देखो कांग्रेसी फिर ढोंग करने निकले हैं' और 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं' ।

पढ़ें: 3 लाख राशनकार्डधारियों का नहीं है पता, विभाग ने कहा- 'सत्यापन नहीं कराया तो रद्द होगा राशन कार्ड'

क्या करने की कोशिश ?

पोस्ट के जरिए बीजेपी ने जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है और उसका उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक फायदा लेना है। न की उसे किसानों, जवानों या संविधान की वास्तविक चिंता है।

chhattisgarh-poster-war-politics the sootr

क्या है मामला संक्षेप में समझते हैं

सवाल: ‘किसान-जवान-संविधान’ और ‘संविधान बचाओ’ सभा का उद्देश्य क्या है?

जवाब:कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘किसान-जवान-संविधान’ और ‘संविधान बचाओ’ सभाओं का उद्देश्य पार्टी के अनुसार लोकतंत्र और संविधान की रक्षा, किसानों के अधिकारों और जवानों के सम्मान को लेकर जन-जागरण करना है। कांग्रेस का दावा है कि मौजूदा केंद्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है और किसानों और जवानों की अनदेखी कर रही है। इन सभाओं के जरिए कांग्रेस आम जनता से समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें:    तेजी से फैल रहा सूदखोरी का मकड़जाल, मजबूरी और जनकारी के अभाव में लोग बन रहे शिकार

सवाल बीजेपी ने इन सभाओं पर कैसे प्रतिक्रिया दी है?

जवाब:भारतीय जनता पार्टी ने इन सभाओं को 'ढोंग' करार दिया है। उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक कार्टून पोस्टर साझा किया है, जिसमें कांग्रेस के नारों को व्यंग्यात्मक तरीके से पेश किया गया है। पोस्टर में आम जनता की प्रतिक्रिया के रूप में दिखाया गया है।

पढ़ें:    सरकार के इस आदेश से अटक गई लाखों कर्मचारियों की पदोन्नति, जानें क्या है वो आदेश

"देखो, कांग्रेसी फिर ढोंग करने निकले हैं"

"ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे कांग्रेस ने ठगा नहीं"

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस इन मुद्दों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है।

सवाल:इस 'पोस्टर वार' का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है?

जवाब: छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों को देखते हुए यह 'पोस्टर वार' राजनीतिक माहौल को और भी गर्म कर सकता है। इससे दोनों प्रमुख पार्टियों – कांग्रेस और बीजेपी – के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होंगे। आम जनता के बीच इन पोस्टरों और अभियानों के माध्यम से एक मानसिक धारणा बनती है, जिससे राजनीतिक रुझानों पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही, यह प्रचार युद्ध राजनीतिक विमर्श को मुद्दों से हटाकर छवि निर्माण और छवि धूमिल करने की ओर मोड़ सकता है। 

Poster war, Poster war between BJP and Congress, Poster war in Chhattisgarh politics, CONGRESS, BJP, Chhattisgarh politics, Chhattisgarh Politics News, Mallikarjun Kharge, congress mallikarjun kharge, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ की सियासत में पोस्टर वार 

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

 

Mallikarjun Kharge CONGRESS कांग्रेस छत्तीसगढ़ न्यूज BJP बीजेपी सीजी न्यूज Poster war in Chhattisgarh politics छत्तीसगढ़ की सियासत में पोस्टर वार Poster war Chhattisgarh politics congress mallikarjun kharge Chhattisgarh Politics News Poster war between BJP and Congress