845 पदोन्नत प्राचार्यों के लिए रायपुर में इस दिन होगी ओपन काउंसिलिंग

रायपुरl छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमोट किए गए 845 प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए रायपुर में ओपन काउंसिलिंग होगी ।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
chhattisgarh-principal-promotion-counseling-2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुरlछत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्य (टी-संवर्ग) के पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। प्रमोट किए गए 845 प्राचार्यों की पदस्थापना के लिए रायपुर में ओपन काउंसिलिंग होगी ।

पढ़ें: बिना सबूत पत्नी के चरित्र पर शक मानसिक क्रूरता... छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज की पति की अपील

दो शिफ्ट में होगी काउसिलिंग

यह काउंसिलिंग 20 अगस्त से 23 अगस्त 2025 तक रायपुर के शंकर नगर में मौजूद सरकारी कॉलेज में आयोजित की जाएगी। काउंसिलिंग दो शिफ्ट में होगी, जिसकी शुरआत सुबह 10 बजे से होगी। हर शिफ्ट में 150-150 अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे, जिससे रोज़ाना कुल 300 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग की तारीख, समय, और रिक्त पदों की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध है।

रिटायर होने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता

प्रमोशन की प्रक्रिया सीनियरिटी और नियमों के हिसाब से होगी। इसमें व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) और प्रधानपाठक (पूर्व माध्यमिक शाला) को 2:1:1 के अनुपात में प्राथमिकता दी गई है। इसके साथ ही एक साल में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को पहले मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग में सबसे पहले दिव्यांग अभ्यर्थियों को, फिर महिलाओं को और अंत में पुरुषों को वरिष्ठता के आधार पर संस्था चयन का मौका मिलेगा।

पढ़ें: सरपंच पति ने राशन कार्ड के लिए मांगे पैसे, बोला चुनाव में खर्च किया है तो फ्री में साइन होंगे कैसे

अभ्यर्थियों को लाना होगा ये प्रमाण पत्र

सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ सेवा प्रमाण पत्र, पदस्थापना संबंधित जानकारी और फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपना प्रमाण पत्र भी लाना होगा।

पढ़ें: केके रेल लाइन पर भारी बारिश का असर, ट्रेनों का संचालन प्रभावित

इस खबर को पांच प्वॉइंट में समझें

  • प्राचार्य पदों पर पदोन्नति और काउंसिलिंग: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 845 शिक्षकों को प्राचार्य (टी-संवर्ग) पद पर प्रमोट किया है। इनकी पदस्थापना के लिए 20 से 23 अगस्त 2025 तक रायपुर के शंकर नगर स्थित सरकारी कॉलेज में ओपन काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी।

  • काउंसिलिंग शेड्यूल और प्रक्रिया: काउंसिलिंग रोज़ाना दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से शुरू होगी, हर शिफ्ट में 150 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा (कुल 300 प्रतिदिन)। काउंसिलिंग की जानकारी विभाग की वेबसाइट https://eduportal-cg-nic-in/ पर उपलब्ध है।

  • प्राथमिकता का क्रम: दिव्यांग, महिला, और फिर पुरुष अभ्यर्थियों को वरिष्ठता के आधार पर काउंसिलिंग में संस्था चयन का मौका मिलेगा। साथ ही, एक साल के भीतर रिटायर होने वाले शिक्षकों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

  • जरूरी दस्तावेज़: सभी अभ्यर्थियों को सेवा प्रमाण पत्र, पदस्थापना से जुड़ी जानकारी, फोटोयुक्त पहचान पत्र, और (यदि लागू हो) दिव्यांग प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

  • 23 अगस्त को अंतिम मौका: जो अभ्यर्थी अपनी निर्धारित तारीख को नहीं पहुंच पाते, उन्हें 23 अगस्त को अंतिम अवसर मिलेगा। काउंसिलिंग के बाद सात दिनों के भीतर नए स्थान पर पदभार ग्रहण करना अनिवार्य होगा।

पढ़ें: बिलासपुर में धर्मांतरण पर हंगामा, प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने लगाए गंभीर आरोप

23 अगस्त को काउंसिलिंग का अंतिम मौका

काउंसिलिंग के लिए वेटिंगहॉल और काउंसिलिंग कक्ष अलग-अलग हैं, यहां सिर्फ अभ्यर्थियों को ही प्रवेश मिलेगा। काउंसिलिंग में जो अभ्यर्थी तय तारीख को नहीं आ पाते, उन्हें अंतिम दिन यानी 23 अगस्त को मौका दिया जाएगा। काउंसिलिंग पूरी होने के बाद शासन द्वारा पदस्थापना आदेश जारी किए जाएंगे और सभी को आदेश मिलने के 7 दिनों के भीतर नए स्थान पर पदभार ग्रहण करना होगा।

promotion | Chhattisgarh Principal Promotion | Principal promotion Chhattisgarh | counseling | छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति | स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ | प्रमोशन के लिए काउंसलिंग

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ promotion छत्तीसगढ़ प्राचार्य पदोन्नति Chhattisgarh Principal Promotion Principal promotion Chhattisgarh counseling प्रमोशन के लिए काउंसलिंग