/sootr/media/media_files/2025/08/18/sarpanch-husband-asked-for-money-for-ration-card-the-sootr-2025-08-18-13-48-26.jpg)
रायपुर : इन दिनों लोकतंत्रिक व्यवस्था के कई रुप सामने आ रहे हैं। कोई वोट चोरी की बात कर रहा है तो कोई वोट पर चोट की। हम आपको इस व्यवस्था का सबसे निचला सिरा यानी पंचायत का एक वाकया बता रहे हैं। एक सरपंच पति राशन कार्ड पर साइन करने के पैसे मांग रहा है।
इतना ही नहीं वो साफ साफ यह भी कह रहा है कि चुनाव जीतने में पैसे खर्च हुए हैं तो मुफ्त में साइन कैसे होंगे। वो बेखौफ है और कहता है कि जिससे कहन है कह दो। यह मामला आदिवासी कहे जाने वाले छोटे से राज्य छत्तीसगढ़ का है। मामला चिंता का है और चिंतन का भी।
सरपंच पति ने राशन कार्ड के लिए मांगे पैसे
ग्राम पंचायतों में सरपंच और सचिव के गठजोड़ से भ्रष्टाचार की कमाई के कई मामले सामने आते हैं। लेकिन ये मामला सरपंच पति के सीधे पैसे मांगने का है। बिलासपुर जिले के रतनपुर की एक ग्राम पंचायत है गोंदइया। इस ग्राम पंचायत का एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सरपंच पति सतानंद खुलेआम एक ग्रामीण से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 1000 रुपये की मांग करता दिख रहा है।
पैसे खर्च कर चुनाव जीता, फ्री में साइन नहीं
हैरानी की बात यह है कि वह बेझिझक कहता है – पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा। बात यहीं तक नहीं है। वो कहता है कि जिससे कहना है कह दो। जब चुनाव लड़ते हैं तो बहुत खर्चा होता है तो चुनाव जीतने के बाद काम मुफ्त में कैसे होंगे। यानी उसके मन में यह डर भी नहीं है कि इस पर यदि एक्शन हुआ तो उसकी पत्नी की सरपंची चली जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... पत्नी ने कर दी सरपंच पति की गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
कलेक्टर से कह दो चाहे कमिश्नर से
वो कहता है कि यह मेरी मर्जी है, कलेक्टर से कह दो चाहे कमिश्नर से कह दो, बिना पैसे के राशन कार्ड नहीं बनेगा। जब सरपंच से आवेदन ने क्यूआर कोड मांगा तो उसने नहीं दिया। और वो घर के अंदर चला गया।
लोकतंत्र का दुरुपयोग
एक तरफ तो छत्तीसगढ़ में सरकार सुशासन का दावा करती है लेकिन भ्रष्टचार की बेल कितने निचले स्तर पर है यह बताने के लिए यह उदाहरण काफी है। महिलाओं को राजनीतिक प्रतिनिधत्व के लिए पंचायतों में आरक्षण दिया गया है लेकिन आज भी काम उनके पति ही करते हैं।
यह मामला न सिर्फ घूसखोरी का है बल्कि अधिकारों के दुरुपयोग का भी है। इससे यह भी दिखाई देता है कि चुनाव लड़ना और उसको जीतना सिर्फ पैसा कमाई का साधन है। यह वीडियो वायरल हो गया है जो सरकार और प्रशासन के लिए चिंता और चिंतन दोनों का विषय है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ सरपंच भ्रष्टाचार | राशन कार्ड साइन | सरपंच पति क्यों मांग रहा है पैसे | पंचायत में रिश्वत | लोकतांत्रिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार