पत्नी ने कर दी सरपंच पति की गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

सरपंच जैसे ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल से बाहर निकला वैसे ही पत्नी ने रंगे हाथों दबोच लिया। फिर क्या था पत्नी सीधे पति के गर्लफ्रेंड पर टूट पड़ी और उसकी जमकर धुनाई कर दी। 

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Sarpanch wife beats
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक सरपंच को उसकी पत्नी ने गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि सरपंच अपने घर से 210 किमी दूर गर्लफ्रेंड के साथ गुड टाइम व्यतीत करने के लिए गए थे। रिफ्रेशमेंट के बाद सरपंच जैसे ही होटल से बाहर निकले और गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए कार से जा रहे थे। इससे पहले कि कार आगे बढ़ती, सरपंच को सामने पत्नी खड़ी दिखाई दी। इसके बाद तो सड़क पर बवाल कट गया। फिर क्या था पत्नी ने पति सरंपच साहब की गर्लफ्रेंड को बीच सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। दरअसल ये पूरा मामला उज्जैन का है। जहां पर नीमच जिले के सावन पंचायत के सरपंच अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चोरी छिपे घूमने आए थे।

6 महीने की बच्ची का अपहरण, किडनैपर्स ने मांगी 14 लाख की फिरौती

पति की बेवफाई से वाकिफ थी पत्नी 

दरअसल, सरपंच जितेंद्र माली का एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अफेयर चल रहा है। इसकी खबर सरपंच की पत्नी को थी। वह मौके की तलाश में थी कि दोनों को रंगे हाथ कैसे पकड़ा जाए। सरपंच अक्सर आंगबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बाहर जाते थे। इस बार सरपंच ने नीमच से उज्जैन आकर एक होटल में समय बिताने का फैसला किया था।

परियोजना अधिकारी रवि भट्ट ने महिला कर्मी को किया अश्लील SMS, सस्पेंड

पत्नी ने सरपंच पति को ऐसा पकड़ा

पत्नी को कही से अपने सरपंच पति की हरकतों पर भनक लग गई थी । सरपंच अपनी महिला मित्र के साथ उज्जैन के एक होटल में रुका था। वह नीमच से कार के जरिए ही यहां तक पहुंचा था। होटल में समय बिताने के बाद दोनों बाहर निकले थे। पत्नी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गई थी। 

Children's Day: कैसे हुई बाल दिवस की शुरुआत, क्या हैं बच्चों के अधिकार

गर्लफ्रेंड पिटती रही और सरपंच मुंह छिपाकर बैठे

सरपंच जैसे ही अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल से बाहर निकला वैसे ही पत्नी ने रंगे हाथों दबोच लिया। फिर क्या था पत्नी सीधे पति की गर्लफ्रेंड पर टूट पड़ी और उसकी जमकर धुनाई कर दी। बीच सड़क पर सरपंच की पत्नी ने होटल के बाहर गर्लफ्रेंड को पीटती रही है। इस दौरान सरपंच हाथ से चेहरा छिपाकर चुपचाप कार में बैठा रहा है। इस दौरान परिवार के लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

फिल्मों की तरह मेडिकल कॉलेज में रैगिंग.... कपड़े उतरवाकर बोतल पर बैठाया

सरपंच ने कर रखी है दो शादी

जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र माली वर्तमान में गांव सावन का सरपंच है। सबसे पहले जितेंद्र ने मंदसौर निवासी एक महिला से शादी की थी। उज्जैन में हंगामा कर रही महिला उसकी दूसरी पत्नी है। यह भी बताया जा रहा है कि जिस महिला के साथ सरपंच को पकड़ा गया है उससे भी वह विवाह करने वाला था। इधर पुलिस के सामने तीसरी महिला भी दावा कर रही है कि वह सरपंच जितेंद्र माली की पत्‍नी है। 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

उज्जैन न्यूज मध्य प्रदेश सरपंच गर्लफ्रेंड की पिटाई सरपंच पति के गर्लफ्रेंड की पिटाई Ujjain नीमच न्यूज एमपी हिंदी न्यूज