परियोजना अधिकारी रवि भट्ट ने महिला कर्मी को किया अश्लील SMS, सस्पेंड

एक महिला कर्मचारी को परियोजना अधिकारी द्वारा अश्लील मैसेज भेजना महंगा पड़ गया है। मामले में परियोजना अधिकारी रवि भट्ट को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए गए है...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
New Update
Dewas project officer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

शहरी विकास अभिकरण में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ अधिकारी रवि भट्ट पर एक महिला को अश्लील SMS भेजने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले में महिला कर्मचारी की शिकायत पर परियोजना अधिकारी रवि भट्ट को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि आपत्तिजनक व्यवहार करने और अश्लील इमेज ( Obscene Images ) भेजने के मामले में उन्हें कमिश्नर ने निलंबित कर दिया है। महिला कर्मचारी की शिकायत पर जांच कमेटी बनाई गई थी। इस जांच कमेटी ने शिकायत को सही पाया। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। दरअसल ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के देवास जिले का है....

उज्जैन में IRS अफसर बनकर शख्स ने युवतियों से की गंदी बातें, लाखों ऐंठे

परियोजना अधिकारी रवि भट्ट निलंबित 

देवास के कलेक्टर ऋषव गुप्ता (Collector Rishav Gupta ) के निर्देश पर शिकायत की गंभीरता को देखते हुए Divisional Commissioner Sanjay Gupta ने निलंबन की कार्रवाई की है। मध्य प्रदेश नगर पालिका सेवा नियम 1973 को ध्यान में रखते हुए देवास जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी रवि भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। 

रशियन गर्ल ने अश्लील डांस करने से इनकार किया तो छीना पासपोर्ट

निलंबन के दौरान उज्जैन में रहेगी उपस्थिति

संभाग आयुक्त कार्यालय से जो आदेश जारी हुआ है उसमें इस बात का उल्लेख किया गया है कि निलंबन अवधि में Ravi Bhatt का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक Urban Administration And Development उज्जैन रहेगा।  

रवि भट्ट पर लगे आरोपों की हुई थी जांच

कलेक्टर देवास ने शिकायत की जांच आंतरिक परिवाद समिति से कराई गई थी। जांच समिति ने भट्ट पर लगे आरोपों की जांच, सोशल मीडिया मैसेज और ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर की। जांच समिति ने पाया कि शिकायतकर्ता को अनावश्यक रूप से ऐसे मैसेज किए गए जो महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की श्रेणी में आता है। इसी के चलते संभाग आयुक्त ने कार्रवाई के आदेश दिए। 

नामी स्कूल के बच्चों ने लेडी टीचर और गर्ल्स के डीपफेक फोटो बनाए, वायरल

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

परियोजना अधिकारी रवि भट्ट अश्लील SMS मध्य प्रदेश देवास न्यूज एमपी हिंदी न्यूज