मध्य प्रदेश का रहने वाला फर्जी आईआरएस राजस्थान से सामने आया है, जिसने नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो ( NCB ) का जोनल डायरेक्टर बनकर सरकारी नौकरी करने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा लिया और उनकी अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में खींचकर उनको ब्लैकमेल भी किया। वहीं जब एक लड़की को उसपर शक हुआ तो उसने फौरन पुलिस को सूचित किया।
बचपन में पिता का मर्डर , फिर मां को भी खोया , फिल्मी कहानी से कम नहीं IAS-IRS बहनों की असल जिंदगानी
आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा
इसके बाद जब जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो ऑफिस को इस जालसाजी का पता चला तो विधाधर नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया। फिर पुलिस ने जाल बिछाकर पीड़ित लड़की के जरिए इस फर्जी जोनल डायरेक्टर को जयपुर के होटल में बुलाया और वहां से धर दबोचा।
बार-बार बता रहा था आईआरएस अधिकारी
फर्जी आईआरएस गिरफ्तारी के बाद भी खुद को 2020 बैच का आईआरएस अधिकारी बताता रहा था। इसी के साथ उसने बताया कि वो ट्रांसफर होकर नेशनल नार्कोटिक्स ब्यूरो के जयपुर दफ्तर में जोनल डायरेक्टर पद पर आया है जबकि यहां जोनल डायरेक्टर घनश्याम सोनी लगे हैं।
महाकाल नगरी में अकाल ढा रहे, फंड नहीं तो सरकार से ले निगम : सुरेश कैत
उज्जैन का रहने वाला है आरोपी
मध्य प्रदेश के उज्जैन का रहने वाला सर्वेश कुमावत कभी एनसीबी का जोनल डायरेक्टर तो कभी इनकम टैक्स कमिश्नर बनकर लड़कियों और महिलाओं से चैट करता था। ज्यादातर ये सरकारी नौकरी में काम करने वाली लड़कियों को टारगेट किया करता था। आरोपी ने अपने फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लिख है- यथा दृष्टि तथा सृष्टि
ऐसे खुली पोल
आरोपी सर्वेश कुमावत ने जयपुर में तीन लड़कियों को फंसा रखा था। उसमें से एक लड़की ने शक होने पर जयपुर के नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में जाकर इसके बारे में पता किया तब इसकी पूरी पोल खुली थी, जब नेशनल नारकोटिक्स ब्यूरो वालों के कहने पर लड़की ने सुबूत मांगे तो इसने मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर नारकोटिक्स ब्यूरो के भारत सरकार का फर्जी हस्ताक्षर किया हुआ अपना पत्र भी भेज दिया।
मोहन का मिशन 2028 : सीनियर IAS के तबादलों में मंत्रियों का भी ध्यान
मोबाईल की जांच
आरोपी की मोबाइल जांच से पता चला कि इसने 25 लड़कियों को फंसा रखा था और बाद में ब्लैकमेल करके उन से लाखों रुपए हड़पता था। आरोपी के मोबाइल से खूब सारे अश्लील चैट और फोटो मिले हैं. पुलिस इसके अकाउंट्स के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक