RAIPUR. छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ( Chhattisgarh Professional Examination Board ) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अलग - अलग प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तरीखों में संशोधन ( Amendment in examination methods ) किया गया है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त जानकारी के अनुसार अन्य केन्द्र स्तरीय परीक्षाओं की तिथि घोषित होने के परिणाम स्वरूप पी.ए.टी/पी.व्ही.पी.टी., बीएससी (कृषि), बीएससी (उद्यानिकी), पशुपालन में डिप्लोमा और मत्स्यिकी विज्ञान में डिप्लोमा, प्री.बी.ए.बी.एड. और प्री बी.एससी बी.एड. की परीक्षाएं अब 09 जून 2024 को होगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 16 जून की तिथि निर्धारित की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...
जानें कानून की पढ़ाई के लिए CLAT EXAM 2025 की डेट और सिलेबस
तरीखों में बदलाव
इसी प्रकार बी.एससी नर्सिंग-2024, पोस्ट बेसिक नर्सिंग- 2024 एवं एम.एस.सी. नर्सिंग-2024 की परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। पूर्व में इन परीक्षाओं के लिए 07 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी।
ये खबर भी पढ़िए...
UG-PG स्टूडेंट्स के लिए IIT Indore में इंटर्नशिप का मौका
अन्य प्रवेश परीक्षा का अद्यतन कार्यक्रम इस प्रकार निर्धारित किया गया है। पी.ई.टी-2024, प्री.एम.सी.ए.-2024 एवं पी.पी.एच.टी.-2024 की परीक्षा 13 जून 2024 को होगी। पी.पी.टी. 2024, टीईटी-2024 पात्रता परीक्षा 23 जून 2024 को और प्री.बी.एड.-2024 और प्री.डी.एल.एड.-2024 की परीक्षा 30 जून को होगी।
ये खबर भी पढ़िए...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : भिलाई में ढिल्लन के घर और ऑफिस में EOW ने ली तलाशी
ये खबर भी पढ़िए...
Chhattisgarh : सरकार की हेल्पलाइन पर एक दिन में 65 फोन कॉल, बच्चे पूछ रहे क्या मैं पास हो जाउंगा